https://ift.tt/wjZCoY2
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Candidate in Lok Sabha Election 2024:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार नए चेहरों को आगे किया है. इस बार सात केंद्रीय मंत्री को दोबारा राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. ऐसे में इन केंद्रीय मंत्रियों में कुछ नेताओं को इस बार लोकसभा चुनाव लड़वाया जाएगा. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मांडविया, राजीव चंद्रशेखर, पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे और वी मुरलीधरन का नाम शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र प्रधान कहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के रहने वाले हैं. ऐसे में इन्हें ओडिशा के ढेंकनाल या फिर संबलपुर सीट से <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/XTLI8Vs" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> लड़ाया जा सकता है. ढेंकनाल में 4 बार से बीजू जनता दल जीतती आ रही है. पिछले दो बार से बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर रही है. वहीं संबलपुर सीट पर बीजेपी के ही सांसद हैं. यहां दोनों ही सीटों पर बीजेपी के लिए कड़ा मुकाबला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात से लड़ेंगे मनसुख मांडविया</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाने की तैयारी है. पार्टी उन्हें सूरत या भावनगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान मं उतार सकती है. सूरत सीट पर बीजेपी नेता दर्शना विक्रम जरदोस लगातार तीन बार से चुनाव जीतती आ रही हैं. भावनगर सीट भी पिछले 8 बार से बीजेपी के पास रही है. यहां पिछले दो बार से लगातार भारती बेन सियाल सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भूपेंद्र यादव को कहां से प्रत्याशी बनाएगी पार्टी</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्र में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. उन्हें अलवर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है, जहां से बालकनाथ सांसद हुआ करते थे. अब वो विधायक हैं और ये सीट खाली है. इस सीट पर अधिकतर बार यादव समाज के ही नेता सांसद चुने गए हैं. इसके अलावा दूसरी सीट हरियाणा का भिवानी-महेंद्रगढ़ है जहां से भूपेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर लगातार दो बार से बीजेपी के धर्मबीर सिंह सांसद चुने गए हैं. केंद्रीय मंत्री नरायण राणे की उम्र 71 साल हो चुकी है. इस वजह अभी तक उनको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. चर्चा ये भी है कि उनकी जगह उनके बेटे को इस बार चुनाव लड़ाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजीव चंद्रशेखर बेंगलुरु से लड़ सकते हैं चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल के रहने वाले हैं, लेकिन सियासी तौर पर वो कर्नाटक में मजबूती दिखाते हैं. पहली बार वे कर्नाटक से ही सांसद बने थे और दूसरी बार बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा पहुंचाया. बीजेपी उन्हें नॉर्थ बेंगलुरु या साउथ बेंगलुरु से लोकसभा का टिकट दे सकती है. नॉर्थ बेंगलुरु की सीट बीजेपी चार बार से जीतती आ रही है. यहां पिछले दो बार से सदानंद गौड़ा सांसद हैं. साउथ बेंगलुरु से बीजेपी 8 बार से चुनाव जीतती आ रही है, तेजस्वी सूर्या यहां मौजूदा सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल की इन सीटों के लिए वी मुरलीधरन का नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन केरल राज्य के रहने वाले हैं और उन्हें कन्नूर या तिरुवनंतपुरम से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है. कन्नूर ऐसी सीट है, जहां बीजेपी कभी नहीं जीती है. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. पिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी ने उन्हें टक्कर दी थी, लेकिन फिर भी शशि थरूर ने एक लाख वोट से जीत दर्ज की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/rahul-gandhi-slams-pm-modi-central-government-bjp-over-electoral-bond-scheme-farmer-protest-2613440">'देश न बिकने दूंगा कहने वाले नरेंद्र मोदी ने चंदे के लिए बेच दिए एयरपोर्ट, माइंस, जमीन,' इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर राहुल गांधी ने यूं बोला हमला</a></strong></p>
from देश के 58 प्रतिशत इलाके और 57 फीसदी जनसंख्या पर BJP का राज, फिर कुल इलेक्टोरल बॉन्ड का 57 प्रतिशत मिलने पर क्यों हो रहा है शोर? https://ift.tt/wkAMFWB
Google Search
16 फ़र॰ 2024
New
जिन केंद्रीय मंत्रियों को बीजेपी ने नहीं बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, वो लोकसभा में इन सीटों पर ठोक सकते हैं चुनावी ताल

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.