Social Media: फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब यूजर्स ने भी की गड़बड़ी की शिकायत, बताई ये समस्या - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

6 मार्च 2024

Social Media: फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब यूजर्स ने भी की गड़बड़ी की शिकायत, बताई ये समस्या

https://ift.tt/fQM2nGq

<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube Outage:&nbsp;</strong>फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मंगलवार (5 मार्च) को रुकावटों के बीच इंटरनेट यूजर्स ने गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) को लेकर भी समस्याओं की सूचना दी.</p> <p style="text-align: justify;">इंटरनेट ट्रैफिक ऑब्जर्वर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, सैकड़ों यूट्यूब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग और वीडियो अपलोड करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स ने भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में लॉगिन करने और मैसेज भेजने जैसी समस्याओं की शिकायत की. मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने समस्या की बात स्वीकारने के बाद कहा कि इसे हल कर लिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X पर पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेटब्लॉक्स ने बताई चार प्लेटफॉर्म्स में समस्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">​एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन स्थित इंटरनेट मॉनिटरिंग फर्म नेटब्लॉक्स (NetBlocks) ने X पर कहा कि चार मेटा प्लेटफॉर्म- फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स वर्तमान में कई देशों में लॉगिन सेशन से संबंधित रुकावटों का सामना कर रहे हैं. इंटरनेट स्वतंत्रता की वकालत करने वाली कंपनी ने यह भी कहा कि देश-स्तरीय इंटरनेट अवरोधों या फिल्टरिंग का कोई संकेत नहीं है, जो आम तौर पर सरकारों की ओर से लगाया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क ने कसा तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समस्या तेजी से एक्स पर ट्रेडिंग टॉपिक बन गई और कई फनी मीम्स नजर आने लगे. एक पोस्ट में एक्स के मालिक एलन मस्क मे तंज कसते हुए कहा, ''अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">मेटा के स्टेटस डैशबोर्ड ने दिखाया कि व्हाट्सएप बिजनेस के लिए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस भी दिक्कत का सामना कर रहा था. यूजर्स समेत कई सोर्सेज से स्टेटस रिपोर्ट एकत्र करके आउटेज को ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर पर व्हाट्सएप आउटेज की लगभग 200 रिपोर्ट्स थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Social Media: फेसबुक हुआ डाउन तो पासवर्ड याद कर सिर खुजाने लगे लोग, X पर आ गई मीम्स की बाढ़" href="https://ift.tt/txy6n0W" target="_blank" rel="noopener">Social Media: फेसबुक हुआ डाउन तो पासवर्ड याद कर सिर खुजाने लगे लोग, X पर आ गई मीम्स की बाढ़</a></strong></p>

from PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का करेंगे उद्घाटन, जानें क्यो है ये खास https://ift.tt/0saOwbX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.