India Tv CNX Survey: यूपी में कांग्रेस का क्या होगा? राजस्थान- गुजरात समेत इन राज्यों में सूपड़ा साफ! ताजा सर्वे ने दी राहुल को टेंशन - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

6 मार्च 2024

India Tv CNX Survey: यूपी में कांग्रेस का क्या होगा? राजस्थान- गुजरात समेत इन राज्यों में सूपड़ा साफ! ताजा सर्वे ने दी राहुल को टेंशन

https://ift.tt/zC02Ohn

<p style="text-align: justify;"><strong>Survey For Lok Sabha Election 2024:</strong> देश में अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है, इसके लिए सभी दल तैयारियां कर रहे हैं. खबरें हैं कि 14-15 मार्च के करीब लोकसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है और NDA के लिए 400 प्लस सीटों का दावा बुलंद कर रही है. BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा भी की है. वहीं इंडिया गठबंधन भी दिग्गजों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिए तैयरा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">लोकसभा चुनावों की आहट से ऐन पहले कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअलस, <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/qIH7i8M" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> को लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर देश में अभी चुनाव हुए तो कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटों पर जीत मिलेगी. यानी कांग्रेस 2019 के भी आंकड़े को नहीं छू पाएगी. वहीं, पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी को 335 सीट</strong><br />पोल के अनुसार बीजेपी अपने दम पर 335 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को कुल 98 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा ओपिनियन पोल में अन्य के खाते में 67 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. इसमें तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआरसीपी, टीडीपी और बीजेडी जैसे दल भी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस का सूपड़ा साफ</strong><br />ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी गुजरात की सभी 26 सीटों, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों, राजस्थान की सभी 26 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर क्लीन स्वीप कर सकती है. सर्वे में इन राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिलेगी बड़ी जीत</strong><br />ओपनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को यूपी में सबसे शानदार जीत मिल सकती है, जहां कांग्रेस-सपा के गठबंधन के बावजूद बीजेपी अपने दम पर 74 सीटें जीत रही है. वहीं, एनडीए में शामिल आरएलडी और अपना दल भी 1-1 सीटें जीत सकती हैं. सर्वे में समाजवादी पार्टी 2, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को 1-1 सीट मिलने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="WhatsApp: क्या वॉट्सएप भी डाउन है? यूजर्स को मैसेज भेजने में आई दिक्कत तो मेटा ने दिया ये जवाब" href="https://ift.tt/xtNZDYi" target="_self">WhatsApp: क्या वॉट्सएप भी डाउन है? यूजर्स को मैसेज भेजने में आई दिक्कत तो मेटा ने दिया ये जवाब</a></strong></p>

from NIA Raid: 7 राज्य, 17 जगहों पर छापेमारी, कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में NIA का बड़ा एक्शन https://ift.tt/bS9qIeG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.