https://ift.tt/Bf3VE74
<p style="text-align: justify;"><strong>INDIA Alliance Rally:</strong> विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने रविवार (3 मार्च) को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास महारैली के जरिए <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/QN3xChp" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> का बिगुल फूंका. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दलों के नेताओं ने शिरकत की.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बीच में रोककर इस रैली में भाग लेने मध्य प्रदेश से आए. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल दो-तीन बहुत अमीर लोगों के लिए काम कर रही है और दलितों और पिछड़े वर्गों की उपेक्षा कर रही है, जिनकी आबादी देश की कुल जनसंख्या का 73 प्रतिशत है.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/gusqCyU" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मल्लिकार्जुन खरगे बोले- दोबारा नीतीश कुमार को स्वीकार मत करना</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल में पाला बदलने के लिए आलोचना की. इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आपके चाचा (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने एक बार फिर पाला बदल लिया है. वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं, लेकिन आगे से उन्हें स्वीकार मत करना.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीतीश कुमार और पीएम मोदी को घेरते नजर आए विपक्षी नेता</strong></p> <p style="text-align: justify;">रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री पर सबसे तीखा हमला उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद ने किया. उन्होंने जनता से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, “मैं आपका मनोबल बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहूंगा. आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें.’’</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के हाल में महागठबंधन से अचानक अलग होने और बीजेपी नीत राजग के साथ नई सरकार बना लेने से राजद बिहार की सत्ता से बाहर हो गई. इससे पहले 2017 में नीतीश कुमार राजद का साथ छोड़कर बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जा चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/3MSlk70" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>केवल उन्हें पलटूराम कहा था- लालू यादव</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2017 में नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने तब नीतीश कुमार को कोई गाली नहीं दी थी, केवल उन्हें ‘पलटूराम’ कहा था. यह लेबल उनके अपने कार्यों के आधार पर उनके व्यक्तित्व से चिपक गया है. मैं सोशल मीडिया पर उनके बारे में मजेदार वीडियो देखता हूं और सोच रहा हूं कि क्या ये उन्हें शर्मिंदा नहीं करते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी पर लालू यादव का निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे लालू यादव ने राजनीति में परिवारवाद की आलोचना करने के लिए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/eBGU8VK" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह <a title="राम मंदिर" href="https://ift.tt/5xkEPzZ" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. जब उनकी मां की मृत्यु हुई तो मोदी ने ऐसा नहीं किया.” रैली में पूर्व राज्यसभा सदस्य और राजद की केरल इकाई के प्रमुख एमवी श्रेयम्स कुमार भी मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या बोले?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल मिलाकर 120 (80 उत्तर प्रदेश में और 40 बिहार में) सीटें हैं. अगर हम इन दोनों राज्यों में बीजेपी की हार सुनिश्चित करते हैं, तो केंद्र में बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी.”</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/4dM6HZx" /></p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ‘उत्तर प्रदेश 80 हराओ’ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं हैं और यहां भी ‘40 हराओ’ का नारा है. उन्होंने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश और बिहार ने ठान लिया तो इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. एक तरफ संविधान के रक्षक हैं, दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ बैठे हुए हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘जब जोशीले नौजवान मिल जाते, बड़े-बड़े तख्त हिल जाते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीताराम येचुरी भी बोले</strong></p> <p style="text-align: justify;">मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपने संबोधन में गांधी मैदान को बिहार की राजनीति का परिवर्तन स्थल बताया. भारतीय साम्यवादी पार्टी (भाकपा) डी. राजा और भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य जैसे वामपंथी नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि ये सरकार केवल बड़े व्यवसायों को लाभ पहुंचा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इधर चला मैं उधर चला', तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने पर एक हिंदी फिल्म के मशहूर गाने ‘‘इधर चला मैं उधर चला” को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश चाचा भी इस गाने की तरह ही काम करते हैं और बार-बार अपना पाला बदलते हैं.’’ उन्होंने कहा, “बिहार बचना चाहिए, बीजेपी हटनी चाहिए. देश बचाओ, बीजेपी हटाओ.”</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/8kcdXQt" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये बीजेपी की नहीं, आरएसएस की सरकार- डी राजा</strong></p> <p style="text-align: justify;">डी राजा ने कहा कि मोदी ने काला धन लाने, गरीब के खाते में 15 लाख देने का वादा किया था और पूछा कि ऐसा कुछ हुआ? उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी झूठे हैं, जुमलेबाज हैं. मोदी गरीब, दलित, किसान के साथ नहीं है. मोदी अडानी और अंबानी के साथ हैं.” उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं है, बल्कि आरएसएस की सरकार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BJP को अपना चिन्ह ‘कमल’ की जगह ‘बुल्डोजर’ कर देना चाहिए- दीपांकर भट्टाचार्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी को अपना चिन्ह बदल कर ‘कमल’ की जगह ‘बुल्डोजर’ कर देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, “यह सरकार अंबानी-अडानी के सामने कालीन की तरह बिछ जाती है लेकिन जब किसान दिल्ली आना चाहते हैं तो सड़कों पर कीलें ठोक दी जाती हैं.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Mallikarjun Kharge: 'मामू' की चाय पीकर जब 'चाचा' लौटें तो...नीतीश कुमार को लेकर खरगे ने तेजस्वी यादव को दी सलाह" href="https://ift.tt/ZYjtMOi" target="_blank" rel="noopener">Mallikarjun Kharge: 'मामू' की चाय पीकर जब 'चाचा' लौटें तो...नीतीश कुमार को लेकर खरगे ने तेजस्वी यादव को दी सलाह</a></strong></p>
from Trissur Candidate Suresh Gopi: सुरेश गोपी ने चर्च में दान किया था मुकुट, BJP का टिकट मिलने पर कांग्रेस ने पूछा- सोने का था या तांबे का? https://ift.tt/3fwrlue
Google Search
4 मार्च 2024
New
Lok Sabha Election 2024: '...तो इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा', बीजेपी पर बरसे I.N.D.I.A. नेता, बिहार में रैली कर फूंका बिगुल, जानें क्या बोले

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.