https://ift.tt/8G31Xlq
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Candidates List 2024:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (2 मार्च, 2024) को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP Candidates List 2024) में 195 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/nPWU6Vl" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और गृहमंत्री <a title="अमित शाह" href="https://ift.tt/1wxo8bn" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a>, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. इसके इतर बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट में भोजपुरी सितारों को भी जगह मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और पवन सिंह के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पवन सिंह का माना जा रहा है. दरअसल, मनोज तिवारी पहले से ही बीजेपी के सांसद हैं. दिनेश लाल निरहुआ भी आजमगढ़ से बीजेपी सांसद हैं. वहीं, रवि किशन भी गोरखपुर से बीजेपी के मौजूद सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल में 'शत्रु' को चुनौती दे सकते हैं पवन सिंह</strong><br />भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं. माना जा रहा था कि पवन सिंह को बिहार की किसी सीट से बीजेपी कैंडिडेट बनाया जा सकता है. हालांकि, बीजेपी ने पूरी तरह से चौंकाते हुए पवन सिंह को बिहार नहीं, पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बने पवन सिंह यहां पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संभावित प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर दे सकते हैं. दरअसल, माना जा रहा है कि टीएमसी इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से उम्मीदवार बना सकती है. इस सीट पर 2019 में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो सांसद थे, जो बाद में इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हो गए थे. इस सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया था, जिस पर वो जीतकर संसद पहुंचे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनोज तिवारी लगातार दो बार से सांसद</strong><br />उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी के मौजूदा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तिवारी इसी सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं. उत्तर-पूर्व दिल्ली की लोकसभा सीट पर पूर्वांचल और बिहार से आने वाले मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. 2019 के चुनाव में मनोज तिवारी ने दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को शिकस्त दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर से पक्का हुआ रवि किशन का टिकट</strong><br />भोजपुरी फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सितारे रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया है. रवि किशन इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को तीन लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आजमगढ़ में निरहुआ फिर दे सकते हैं अखिलेश यादव को चुनौती </strong><br />2019 के <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/2rXSBnT" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मात दी थी. हालांकि, 2022 में इसी सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ सपा के प्रत्याशी को शिकस्त देते हुए सांसद बने थे. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव इसी सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि ये मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट मानी जाती है. अखिलेश पिता की विरासत पर एक बार फिर से अधिकार स्थापित करने के लिए आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी हो सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/sFrv5aq Candidates List 2024: बीजेपी लीडरशिप को धन्‍यवाद, पार्टी कार्यकताओं के सामने सिर झुकाता हूं, काशी से टिकट मिलने पर भावुक हुए पीएम मोदी</a></strong></p>
from Sandeshkhali Case: 'पीएम मोदी से मिलकर भतीजा बचेगा नहीं', पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष का ममता बनर्जी पर निशाना https://ift.tt/Cfz8AHl
Google Search
3 मार्च 2024
New
BJP Candidates List 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में छा गए भोजपुरी सितारे, जानें पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.