Election 2024: नेशनल कॉन्‍फ्रेंस पर भड़की PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, बोलीं- 'गुपकार गुट का मजाक बनकर रह गया' - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

9 मार्च 2024

Election 2024: नेशनल कॉन्‍फ्रेंस पर भड़की PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, बोलीं- 'गुपकार गुट का मजाक बनकर रह गया'

https://ift.tt/Rjnvy3p

<p style="text-align: justify;"><strong>Mehbooba Mufti on National Conference:</strong> नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने मंगलवार (5 मार्च) को ऐलान क&zwj;िया था क&zwj;ि पार्टी कश्मीर घाटी की सभी 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वह जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की 3 सीटों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस फैसले पर जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर की पूर्व मुख्&zwj;यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (8 मार्च) को &nbsp;कड़ी नाराजगी जताई. महबूबा ने एनसी पर तीनों लोकसभा सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का विकल्प चुनकर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) को कमजोर करने का आरोप लगाया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय पर प्रेस कॉन्&zwj;फ्रेंस को संबोध&zwj;ित करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में सभी 3 लोकसभा सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का ऐलान करके पीएजीडी को एक 'मजाक' बनाकर रख दिया है. महबूबा मुफ्ती ने एनसी के इस फैसले को 'निराशाजनक' और 'जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदों को झटका' देने वाला बताया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अलायंस को टूटते हुए देखना निराशाजनक' &nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्&zwj;होंने यह भी कहा कि खुद उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी को गठबंधन से बाहर बताया है जबक&zwj;ि साफ और स्&zwj;पष्&zwj;ट तौर पर देखा जा सकता है क&zwj;ि किसने गठबंधन तोड़ा है. मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी ने गठबंधन को नहीं तोड़ा है. यह एक यून&zwj;िक अलायंस है ज&zwj;िसको टूटते हुए देखना निराशाजनक है. उन्होंने उमर पर आरोप लगाया क&zwj;ि वो पीएजीडी को कमजोर कर उसका मजाक बना रहे हैं.&nbsp;<br />&nbsp;<br />जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन एक ऐसा गठबंधन है ज&zwj;िसके भीतर हर छोटे-छोटे मसलों पर चर्चा की जाती थी और उनका समाधान न&zwj;िकाला जाता था, लेक&zwj;िन एनसी ने हमसे सलाह किए इस तरह का एकतरफा फैसला ल&zwj;िया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'जल्द लेंगे लोकसभा चुनाव लड़ने का न&zwj;िर्णय' &nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि इस मामले पर कांग्रेस के साथ चर्चा करेंगे. इस तरह का एकतरफा फैसला नहीं ल&zwj;िया जाएगा. उन्&zwj;होंने यह भी कहा क&zwj;ि पार्टी के भीतर भी इस मामले पर विचार-विमर्श क&zwj;िया जाएगा. इसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी न&zwj;िर्णय ल&zwj;िया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा बहाली को बना था गुपकार गुट&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) जम्मू और कश्मीर में कई राजनीतिक दलों के बीच एक राजनीतिक गठबंधन है. इस अलायंस के अध्&zwj;यक्ष फारूक अब्दुल्ला हैं और उपाध्&zwj;यक्ष महबूबा मुफ्ती हैं. पीएजीडी अलायंस में पीडीपी, एनसी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स मूवमेंट, सीपीआई (एम) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह गठबंधन पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर के अनुच्छेद 35ए के साथ विशेष दर्जा बहाल करके क्षेत्र के लिए स्वायत्तता के लिए अभियान चला रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Congress Candidates List 2024: क्यों फिर से अलाप्पुझा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केसी वेणुगोपाल? बताई ये बड़ी वजह" href="https://ift.tt/BEgAt4N" target="_self">Congress Candidates List 2024: क्यों फिर से अलाप्पुझा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केसी वेणुगोपाल? बताई ये बड़ी वजह</a></p>

from 'पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया', दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी के समर्थन में उतरे बीजेपी नेता टी राजा सिंह https://ift.tt/nEYMyeh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.