लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई नेताओं ने बदला पाला, कांग्रेस के छह तो बीजेपी के तीन दिग्गज टूटे, ये है लिस्ट - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

18 फ़र॰ 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई नेताओं ने बदला पाला, कांग्रेस के छह तो बीजेपी के तीन दिग्गज टूटे, ये है लिस्ट

https://ift.tt/7g2490P

<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Election 2024: </strong>लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बड़े नेता अपना सियासी ठिकाना बदल रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं. छिंदवाड़ा से लगातार नौ बार सांसद बनने वाले कमलनाथ का पार्टी से अलग होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. अगर वह पार्टी बदलते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले सातवें बड़े नेता होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दावों के अनुसार वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो वह 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले पांचवें बड़े नेता होंगे. यहां हम 10 बड़े नेताओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बदली है.</p> <p style="text-align: justify;">2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाले 10 बड़े नेताओं में पांच बीजेपी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन ने कांग्रेस का दामन थामा है. एक नेता अजित पवार की एनसीपी और एक नेता <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/CSOsyg2" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना का हिस्सा बने.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के तीन नेताओं ने भी बदली पार्टी</strong><br />बड़े नेताओं के दल बदलने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है, लेकिन बीजेपी भी इससे नहीं बच पाई है. सत्ताधारी पार्टी के तीन बड़े नेता पाला बदल चुके हैं. खास बात यह है कि तीनों नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अशोक तंवर भी बीजपी का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले आखिरी बड़े नेता जी विवेक थे, जिन्होंने नवंबर 2023 में ऐसा किया था. इसके बाद से पार्टी अपने नेताओं को बांधकर रखने में सफल रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महीने में कांग्रेस छोड़ गए पांच बड़े नेता</strong><br />कांग्रेस की बात करें तो पांच बड़े नेताओं ने पिछले एक महीने के अंदर पार्टी छोड़ी है. कमलनाथ इस सूची में छठा नाम हो सकते हैं. चुनाव की तारीख का ऐलान होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए नई रणनीति बनाना और जीत हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. आम आदमी पार्टी को भी पिछले महीने अशोक तंवर के रूप में झटका लगा था. हालांकि, इस पार्टी के लिए मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का जेल जाना ज्यादा बड़ी समस्या बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़े नेता जिन्होंने 2024 के <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/N8VKBtz" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> से पहले बदली पार्टी </strong></p> <table style="width: 607px;"> <thead> <tr> <th style="width: 165.325px;">नेता</th> <th style="width: 116.35px;">इस्तीफा दिया</th> <th style="width: 283.725px;">पार्टी ज्वाइन की</th> </tr> </thead> <tbody> <tr> <td style="width: 165.325px;">विभाकर शास्त्री (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">14 फरवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">14 फरवरी 2024 को बीजेपी में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">अशोक चह्वाण (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">12 फरवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">13 फरवरी 2024 को बीजेपी में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">बाबा सिद्दीकी (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">8 फरवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">10 फरवरी 2024 को एनसीपी (अजित) में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">जगदीश शेट्टार (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">25 जनवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">25 जनवरी 2024 को बीजेपी में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">अशोक तंवर (आप)</td> <td style="width: 116.35px;">18 जनवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">20 जनवरी 2024 को बीजेपी में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">मिलिंद देवड़ा (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">14 जनवरी 2024</td> <td style="width: 283.725px;">14 जनवरी 2024 को शिवसेना (शिंदे) में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">जी विवेक (बीजेपी)</td> <td style="width: 116.35px;">1 नवंबर 2023</td> <td style="width: 283.725px;">2 नवंबर 2023 को कांग्रेस में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">के राजगोपाल रेड्डी (बीजेपी)</td> <td style="width: 116.35px;">25 अक्टूबर 2023</td> <td style="width: 283.725px;">25 अक्टूबर 2023 को कांग्रेस में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">लक्ष्मण सावदी (बीजेपी)</td> <td style="width: 116.35px;">12 अप्रैल 2023</td> <td style="width: 283.725px;">14 अप्रैल 2023 को कांग्रेस में शामिल</td> </tr> <tr> <td style="width: 165.325px;">अनिल एंटनी (कांग्रेस)</td> <td style="width: 116.35px;">25 जनवरी 2023</td> <td style="width: 283.725px;">6 अप्रैल 2023 को बीजेपी में शामिल</td> </tr> </tbody> </table> <p><strong>यह भी पढ़ें- <a title="कमलनाथ के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर बनाई कांग्रेस से दूरी, जीतू पटवारी ने बताया इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा, BJP ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन" href="https://ift.tt/2M9RBxl" target="_blank" rel="noopener">कमलनाथ के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर बनाई कांग्रेस से दूरी, जीतू पटवारी ने बताया इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा, BJP ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन</a></strong></p>

from जिनेवा में भारत के प्रस्ताव का चीन ने किया समर्थन तो पाकिस्तान ने अटकाया रोड़ा, जानें पूरा मामला https://ift.tt/XaTdZv8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.