https://ift.tt/u5XWAps
<p style="text-align: justify;"><strong>President Accepts Resignations Of Ministers:</strong> राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/cwIG4kn" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और रेणुका सिंह सरुता का इस्तीफा गुरुवार (7 दिसंबर) को स्वीकार कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;">अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को नरेंद्र सिंह तोमर की जगह कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई. इसके अलावा राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">President Droupadi Murmu has directed Union Minister Arjun Munda to be assigned the charge of the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Union Minister Sushri Shobha Karandlaje to be assigned the charge of the Minister of State in the Ministry of Food Processing Industries,…</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1732799412685160763?ref_src=twsrc%5Etfw">December 7, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्जुन मुंडा, शोभा करंदलाजे और भारती प्रवीण के पहले से ये विभाग</strong><br />अर्जुन मुंडा के पास पहले से जनजातीय कार्य मंत्री तो वहीं शोभा करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री हैं. साथ ही राजीव चन्द्रशेखर भी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. इसके अलावा भारती प्रवीण केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में राज्य मंत्री का पद पहले से संभाल रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम बनने की रेस में नाम</strong><br />नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल के मंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद से माना जा रहा है कि दोनों नेता मध्य प्रदेश का सीएम बनने की रेस में है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी किसी नए चेहरे को मौका देना चाहती है. हालांकि पार्टी ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं छत्तीसगढ़ से लोकसभा सांसद सरुता ने हाल में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था और भरतपुर-सोनहत सीट से जीत दर्ज की थी. बता दें कि दोनों राज्यों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="राजस्थान-एमपी में सीएम की रेस में शामिल अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र शेखावत और नरेंद्र तोमर, क्या है खूबी और कमजोरी?" href="https://ift.tt/me4kF2o" target="_self">राजस्थान-एमपी में सीएम की रेस में शामिल अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र शेखावत और नरेंद्र तोमर, क्या है खूबी और कमजोरी?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल, अजित पवार के खेमे में नजर आए नवाब मलिक तो देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ये ठीक नहीं | बड़ी बातें https://ift.tt/6Z1PMUL
Google Search
8 दिस॰ 2023
New
नरेंद्र सिंह तोमर की जगह अर्जुन मुंडा को मिली कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी, राजीव चन्द्रशेखर को मिला ये विभाग

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.