https://ift.tt/ndLtJ1o
<p style="text-align: justify;"><strong>Ayodhya Ram Mandir Consecration Ceremony:</strong> उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को होगा. इस समारोह में देश दुन‍िया से करीब 7 हजार वीवीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट और व‍िदेशी प्रत‍िन‍िध‍ियों को आमंत्र‍ित क‍िया है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/wdzW04o" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शाम‍िल होने के ल‍िए क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्‍टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अरबपति उद्योगपति‍यों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत 3,000 वीवीआईपी लोगों को व‍िशेष तौर पर इन्‍वीटेशन द‍िया गया है. सूत्रों ने बुधवार (6 द‍िसंबर) को यह जानकारी दी.<br /> <br />न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में मशहूर टीवी सीरियल रामायण के उन कलाकारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया गया है, ज‍िन्‍होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की भूम‍िका न‍िभाई थी. भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का अभ‍िनय करने वाली कलाकार दीपिका चिखलिया भी समारोह में श‍िरकत करेंगी. ट्रस्ट की ओर से अभिषेक के लिए 3,000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कारसेवकों के पर‍िवारों को भी क‍िया जाएगा आमंत्रि‍त<br /></strong>सूत्र बताते हैं क‍ि इस अवसर पर उन कारसेवकों के पर‍िवारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया जा रहा है जोक‍ि अयोध्या में पुलिस गोलीबारी के श‍िकार हुए थे. वीवीआईपी की ल‍िस्‍ट में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु रामदेव भी शामिल हैं. ट्रस्ट ने देश भर से 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>समारोह में 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का प्रयास <br /></strong>श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा क‍ि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. वहीं, 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित जा रहा है. इसके अलावा, देश के न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस क्षेत्र के व‍िश‍िष्‍ट लोगों को भी आमंत्रित क‍िया <br /></strong>राय ने बताया कि संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'आमंत्र‍ित लोगों को साझा होगा ल‍िंक' <br /></strong>विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा क‍ि वीवीआईपी को बार कोड पास के जरिए एंट्री दी जाएगी. उन्‍होंने बताया क‍ि आमंत्रित 7000 लोगों में से करीब 4,000 लोग देश के धार्मिक नेता होंगे. समारोह से पहले आमंत्रित लोगों को एक लिंक भी साझा किया जाएगा, ज‍िसके बाद वे उससे रज‍िस्‍टर्ड हो जाएंगे और बार कोड क्र‍िएट हो जाएगा. यह उनके एंट्री पास के रूप में काम करेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में होंगे विराजमान' <br /></strong>ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का कहना है क‍ि राम मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में विराजमान होंगे. इसके लिए दो चट्टानों से 3 मूर्तियों का न‍िर्माण क‍िया जा रहा है, जिनमें से एक चट्टान कर्नाटक से दूसरी राजस्थान से लाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इन मूर्तियों का न‍िर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा क‍िया जा चुका है और उनको अंतिम रूप देने का काम क‍िया जा रहा है. राय ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा. <br /> <br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="I.N.D.I.A. Meeting: कांग्रेस के बुलावे पर इंडिया गठबंधन की बैठक, टीएमसी ने बनाई दूरी, किन दलों के नेता हुए शामिल?" href="https://ift.tt/oeuLybM" target="_self">I.N.D.I.A. Meeting: कांग्रेस के बुलावे पर इंडिया गठबंधन की बैठक, टीएमसी ने बनाई दूरी, किन दलों के नेता हुए शामिल?</a></p>
from '...लेकिन कोई आपसे दिल्ली नहीं छीन सकता', AAP कार्यकर्ताओं से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल https://ift.tt/wEiGLFg
Google Search
7 दिस॰ 2023
New
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और...अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन हस्तियों को मिला निमंत्रण

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.