Weather Forecast Delhi NCR: नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ था। ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही थी। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। बारिश की वजह से सड़कों पर जाम देखने को भी मिला। धौला कुआं, अकबर रोड, आईपी एस्टेट एरिया, सुभाष नगर, मंडी हाउस के अलावा हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि, मौसम के ये तेवर सोमवार दोपहर से ही देखे जा रहे थे। बारिश का असर ये हुआ किसर्दी के तेवर एक बार फिर कुछ सख्त होने लगे। बहरहाल, अगर आप दिल्ली या एनसीआर (Weather Forecast Delhi NCR) में रहते हैं या वहां जाने वाले तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, इस रीजन में अगले चार से पांच दिन तक मौसम का मिजाज कुछ नर्म-गर्म ही रहने वाला है। इस दौरान बारिश हो सकती है। गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह को देखने का इंतजार कर रहे लोगों को भी कुछ दिक्कत हो सकती है।Heavy rains in #Delhi leads to traffic congestion in parts of the national capital; Visuals from IP Estate area pic.twitter.com/8hP9qOgELe— ANI (@ANI) January 22, 2019Delhi: Heavy rain lashes the national capital; Visuals from Dhaula Kuan and Akbar Road pic.twitter.com/1N61BbV0tT— ANI (@ANI) January 22, 2019#WATCH Rain and hailstorm lashes Delhi's Subash Nagar pic.twitter.com/lOtiWXJqzB— ANI (@ANI) January 22, 2019बारिश के बाद अब जाम की दिक्कत भी सामने आ रही है। सुबह सवेरे ऑफिस के लिए निकले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। गुरूग्राम, नोएडा, धौलाकुआं, रिंग रोड पर कई इलाकों में जाम से लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई।मौसम में ये बदलाव क्यों?skymetweather.com के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इससे दिल्ली समेत मैदानी इलाकों का मौसम प्रभावित होगा। राजस्थान चक्रवाती हवाओं का प्रभाव क्षेत्र बन गया है। अब यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर से पूर्व की तरफ बढ़ेगा। दिल्ली में सोमवार को जो मौसम में बदलाव देखने को मिला वो इसी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ। इसके चलते बादल घने होंगे और सोमवार रात से हल्की बारिश अगले चार-पांच दिनों में रुक-रुककर हो सकती है। इसके चलते वायु प्रदूषण आंशिक तौर पर कम हो सकता है लेकिन हवाएं सर्द होंगी।कहां-कहां हो सकती है बारिश?स्कायमेट के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन में दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इसका नतीजा ये होगा कि दिन के वक्त ठंडक बढ़ जाएगी। ओलावृष्टि की आशंका है जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है। बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण में कमी आने की संभावना है।
from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2RHOmxq
Google Search
22 जन॰ 2019
New
Weather Forecast Delhi NCR/ दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश का पूर्वानुमान, कहां-कहां हो सकती है बारिश?

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Dainik Bhaskar
Tags:
Dainik Bhaskar
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.