India vs New Zealand ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कल; जानिए अब तक कौन सी टीम का पलड़ा रहा है भारी? - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

India vs New Zealand ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कल; जानिए अब तक कौन सी टीम का पलड़ा रहा है भारी?

नेपियर. India vs New Zealand ODI series 2019/ टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो चुका है और दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच (India vs New Zealand 1st ODI) कल नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज (Ind vs NZ ODI series 2019) में कुल 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया लंबे वक्त बाद न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। घर में न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। यहां का मौसम बहुत हद तक इंग्लैंड जैसा होता है। तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। विकेट पर हरी घास होती है इसलिए सीमर्स को स्विंग के साथ बाउंस भी मिलता है। न्यूजीलैंड के पास केन विलियम्सन जैसा कप्तान और बैट्समैन है तो टीम इंडिया के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान है। आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमें अपने-अपने घर में भारी रही हैं। लेकिन, इस सीरीज का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि वर्ल्ड कप के पहले यह दोनों टीमों के लिए अपनी ताकत और खिलाड़ी परखने का शानदार मौका है।कैसा है नेपियर का विकेटन्यूजीलैंड के कोच डेविड स्टीड ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि नेपियर के मैक्लीन पार्क का विकेट ग्रीन और बाउंसी होगा। यानी न्यूजीलैंड ने अपनी सुविधा और ताकत को देखते हुए विकेट तैयार कराया है। यहां भी ड्रॉप-इन विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी पिच कहीं और तैयार की जाती है और इसे लाकर मैदान में फिट कर दिया जाता है। बहरहाल, टीम इंडिया को इससे ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि बुमराह के बगैर भी उसके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।आंकड़ों पर नजर डालिए1) दोनों टीम अब तककुल वनडे मैच: 101टीम इंडिया जीती: 51न्यूजीलैंड जीती : 44टाई मैच: 1रद्द: 5 (विभिन्न वजहों से)2) टीम इंडिया अपने देश मेंभारत में कुल मैच हुए: 35टीम इंडिया ने जीते : 26न्यूजीलैंड ने जीते : 08बेनतीजा : 023) टीम इंडिया न्यूजीलैंड मेंकुल मैच हुए : 34भारत ने जीते : 10न्यूजीलैंड ने जीते : 21टाई मैच : 01बेनतीजा : 024) तीसरे देश यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों का रिकॉर्डकुल मैच हुए : 32भारत जीता : 15न्यूजीलैंड जीता : 15बेनतीजा : 02

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2RHvUoL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.