Sapna Choudhary Gana/ सपना चौधरी ने लगाई शहीद जवान के नाम की मेंहदी, देखें सपना चौधरी का वीडियो - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

Sapna Choudhary Gana/ सपना चौधरी ने लगाई शहीद जवान के नाम की मेंहदी, देखें सपना चौधरी का वीडियो

Sapna Choudhary Gana/ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस तो आपने बहुत देखा होगा। चाहे किसी फंक्शन का हो या फिर स्टेज पर डांस शो। जब-जब सपना चौधरी का गाना रिलीज़ होता है तो फैंस में उसे देखने की होड़ मच जाती है।सपना चौधरी हर किसी को फेल करती नज़र आती है। वही आज जो सपना चौधरी का वीडियो गाना हम आपको दिखाने जा रहे हैं। वैसा आपने पहले नहीं देखा होगा। सपना चौधरी का वीडियो सॉन्ग दूसरे डांस वीडियो से बिल्कुल अलग है। क्योंकि इस डांस वीडियो से सपना चौधरी एक मैसेज भी दे रही हैं। इस एल्बम का नाममेहंदी की रात है। जिसमें सपना की मेहंदी की रात ही उनके होने वाले पति जंग के मैदान मे शहीद हो जाते हैं। इस खबर से सपना टूट जाती है और पुरानी यादों में खो जाती है। लेकिन सपना फिर भी ता उम्र उसी शहीद जवान की विधवा बनने का फैसला लेती हैं। सपना चौधरी काडांस वीडियो उनके दूसरे डांस वीडियो से तो खास है ही साथ ही बेहद खूबसूरत भी है। दुल्हन के जोड़े में सपना चौधरी नज़र आ रही हैं। आइए आप भी देखिए इस गाने का ये वीडियोफरवरी में रिलीज़ हो रही है सपना चौधरी की बॉलीवुड फिल्मबिग बॉस से और भी ज्यादा फेमस हुई सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं। दोस्ती के साइड इफेक्ट मूवी फरवरी में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है इस फिल्म में सपना चौधरी एक पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आएंगी।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2S36kKp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.