‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का दूसरा गाना ‘इश्क मिठा’ रिलीज़, देखें वीडियो - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का दूसरा गाना ‘इश्क मिठा’ रिलीज़, देखें वीडियो

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki ko Dekha to Aisa Laga) का दूसरा गाना इश्क मिठा (Ishq Mitha) अब रिलीज़ हो गया है। गाना काफी शानदार नज़र आ रहा है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। गाने में आपको पूरी देसी पंजाबी फील आएगी और ये गाना काफी कलरफुल भी है। ये सारेगामा म्यूज़िक के यू ट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है जो 2 मिनट 24 सेकेंड लंबा है। इस गाने को नवराज हंस और हर्षदीप कौर ने आवाज़ दी है तो बोल गुरप्रीत सैनी के हैं। आपको बता दें कि ये गाना 90 के दशक में आए गोरे नाल इश्क मिठा का रिमिक्स वर्जन है। ऑरिजनल गाने में मलाइका अरोड़ा खान (Mallaika Arora) और जस अरोड़ा थे जिन्होने इस गाने से खूब सुर्खियां बंटोरी थी। वही अब ये गाना एक नए कलेवर में रिलीज़ हुआ है और बेहद ही शानदार भी लग रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस गाने का वीडियो..पहली बार ऑनस्क्रीन नज़र आएगी बाप-बेटी की जोड़ीइस फिल्म से पहली बार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सोनम कपूर यानि कि ऑफ स्क्रीन बाप बेटी की जोड़ी ऑनस्क्रीन नज़र आएगी। फिल्म में भी ये बाप-बेटी के किरदार में ही है। इस गाने में और फिल्म के ट्रेलर में अनिल कपूर की एनर्जी देखते ही बन रही हैं। तो वही सोनम कपूर बेहद ही शांत और शर्मीली लड़की के किरदार में नज़र आ रही है। इसके अलावा फिल्म में लीड रोल राजकुमार राव निभा रहे हैं तो वही इस मूवी में जूही चावला भी नज़र आएंगी जिनका रोल भी काफी अहम बताया जा रहा है।1 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ आने वाली एक फरवरी को रिलीज़ होगी। फिल्म बिल्कुल अलग ही सब्जेक्ट पर आधारित है। फिल्म के आखिर में एक सस्पेंस भी है..वो सस्पेंस क्या है ये आपको फिल्म देखने के बाद भी पता चलेगा।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2FtkPB9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.