खत्म हुआ खरमास, अब हो सकेंगे सभी मांगलिक कार्य, जानें जनवरी महीने के शुभ दिन और शुभ मुहूर्त - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

खत्म हुआ खरमास, अब हो सकेंगे सभी मांगलिक कार्य, जानें जनवरी महीने के शुभ दिन और शुभ मुहूर्त

अब जमकर बजेगा बैंड बाजा...अब खुशी-खुशी संपन्न होंगे मांगलिक कार्य...नहीं होगा किसी अनहोनी का डर। जी हां...क्योंकि लगभग महीने भर से चला आ रहा खरमास मलमास का महीना समाप्त हो गया है। जिससे अब मांगलिक कार्य संपन्न हो सकेंगे। खरमास के चलते पिछले एक महीने से शादी ब्याह के अलावा दूसरे मांगलिक और शुभ कार्य भी संपन्न नहीं हो पा रहे थे। लोगों ने शादी और दूसरे शुभ कार्य आगे खिसका दिए थे। वही अब खरमास खत्म हो चुका है और अब बिना किसी रूकावट के मांगलिक कार्य संपन्न हो सकेंगे। सोमवार की रात 2 बजकर 11 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर गया। और इसी के साथ ही खरमास का भी समापन हो गया। इससे जिनके घर शादी ब्याह हैं उन लोगों ने राहत की सांस ली है। आइए आपको बताते हैं कि जनवरी महीने में कौन-कौन सी तारीख शुभ है..जिन पर मांगलिक कार्य संपन्न हो पाएंगे।जनवरी महीने के ये हैं शुभ दिन17 जनवरी18 जनवरी22 जनवरी23 जनवरी25 जनवरी26 जनवरी27 जनवरी29 जनवरीअन्य महीनों की ये शुभ तारीखफरवरी - 1, 8, 9, 10, 15, 21, 22, 23, 24, 26 और 28 फरवरीमार्च - 2, 3, 7, 8, 9, 10 और 13 फरवरीअप्रैल - 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैलमई - 2, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 23, 28, 29, 30जून - 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25 और 28 जूनजुलाई - 6, 7, 8, 10, 11नवंबर - 18, 19, 20, 21, 22, 23, 28, 30, दिसंबर: 1, 5, 6, 7, 11 और 122019 में 63 सर्वार्थ सिद्धि योग के मुहूर्तइस साल 63 सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं इसके अलावा जनवरी से जुलाई के बीच 59 शुभ मुहूर्त हैं। बात आने वाले 2 महीनों की करें तो 13 मार्च तक 21 बढ़िया मुहूर्त हैं। इसके बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा जिसके चलते 14 मार्च से 14 अप्रैल तक फिर शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। और 16 अप्रैल से 28 जून तक 36 शुभ मुहूर्त हैं जिन पर आप अपने मांगलिक कार्य संपन्न कर सकेंगे।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2QRTVnG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.