हीरो ने लॉन्च की कम कीमत में 88 किलोमीटर प्रति लीटर की मायलेज देने वाली नई मोरसाइकिल, जाने फीचर्स - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

हीरो ने लॉन्च की कम कीमत में 88 किलोमीटर प्रति लीटर की मायलेज देने वाली नई मोरसाइकिल, जाने फीचर्स

नई दिल्ली. कम दाम और बेहतर मायलेज...अगर किसी मोटरसाइकिल में ये फीचर्स हो तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है। और ये फीचर्स हीरो की नई बाइक में आपको दे रही है। जी हां...हीरो मोटो कोर्प ने हीरो एचएफ डीलक्स आईबीएस बाइक को नए अवतार पर उतारा है जिसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये कम कीमत में बढिया मायलेज देती है। आपको जानकर हैरानी होगी ये बाइक 49,067 रुपये की है और ये 88 किलोमीटर प्रति लीटर की मायलेज देती है। वही मायलेज बेहतर होने के साथ ही ये बाइक i3S यानि आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम टेक्नॉलजी के साथ आई है। जिससे एमिशन लेवल भी कम बना रहता है। आइए आपको बताते हैं कि और क्या है इस मोटरसाइकिल के फीचर्स।ये हैं फीचर्स1.एचएफ डीलक्स में बड़े ड्रम ब्रेक हैं जिससे ब्रेक लगाने पर बाइक कम दूरी पर रूकती है।2.बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी अपडेट हुआ है। जिसमें क्लस्टर में ब्लू लाइट, साइड-स्टैंड वॉर्निंग लाइट और एक फ्यूल गेज भी है।3.ये बाइक 2 नए रंगों में मिलेगी। कलर, ग्रीन के साथ हेवी ग्रे में भी उपलब्ध होगी।4.97.2cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 8.36bhp का पावर और 8.05Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी।आपको बता दें कि एचएफ डीलक्स हीरो की इकलौती मोटरसाइक है जिसे अपडेट किया गया है।ये बाइक आईबीएस से भी लैस है।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2T0yFxR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.