Lok Sabha Elections 2024: 'कश्‍मीर से करें वन नेशन-वन इलेक्‍शन की शुरुआत', CEC के J&K दौरे पर पार्ट‍ियों ने जताई इच्‍छा - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

13 मार्च 2024

Lok Sabha Elections 2024: 'कश्‍मीर से करें वन नेशन-वन इलेक्‍शन की शुरुआत', CEC के J&K दौरे पर पार्ट‍ियों ने जताई इच्‍छा

https://ift.tt/WUZbDnF

<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग लगातार राज्&zwj;यों का दौरा कर तैयार&zwj;ियों का जायजा ले रहा है. मुख्&zwj;य चुनाव आयुक्&zwj;त राजीव कुमार के नेतृत्&zwj;व में ईसीआई की टीम 11-12 मार्च के ल&zwj;िए दो द&zwj;िवसीय जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर के दौरे पर है. अपने दौरे के दौरान सीईसी राजीव कुमार ने राज्&zwj;य के राजनीत&zwj;िक दलों के नेताओं के साथ अहम मीट&zwj;िंग भी की है. इस दौरान राजनीत&zwj;िक दलों की ओर से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की इच्&zwj;छा भी जताई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">एनडीटीवी की र&zwj;िपोर्ट के मुताब&zwj;िक, मुख्&zwj;य चुनाव आयुक्&zwj;त के साथ मुलाकात के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी जम्मू-कश्मीर में दोनों चुनाव एक साथ कराने पर सहमत हैं. राजनीत&zwj;िक दल चाहते हैं क&zwj;ि 'वन नेशन-वन इलेक्&zwj;शन' की शुरुआत जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर से की जाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर में पिछले 6 साल से नहीं हुए चुनाव </strong></p> <p style="text-align: justify;">राजनीत&zwj;िक दलों का कहना है क&zwj;ि जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर में पिछले 6 साल से चुनाव नहीं हो पाए हैं जोक&zwj;ि अभी राष्&zwj;ट्रपत&zwj;ि शासन के अधीन है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अप्रैल/मई में छह लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता नासिर सोगामी और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की संभावनाएं तलाशने वाले आयोग का ह&zwj;िस्&zwj;सा भी हैं. उन्&zwj;होंने दावा किया है कि लोग विधानसभा चुनावों को लेकर ज्&zwj;यादा चिंतित हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आजाद ने यह भी कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर में एक साथ चुनाव के पक्ष में हूं. मैं आधी रात में भी चुनाव के ल&zwj;िए तैयार हूं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/pTBZCdO" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a>ों की तुलना में पहले विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा चिंतित हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीडीपी-एनसी का रहा अनंतनाग-राजौरी सीट पर कब्&zwj;जा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौजूदा समय में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी के कब्&zwj;जे वाली अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से गुलाम नबी आजाद के चुनाव लड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. हालांक&zwj;ि, यह सीट घूम फ&zwj;िरकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्&zwj;फ्रेंस के पास ही रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गुलाम नबी ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से इनकार भी नहीं क&zwj;िया है. उन्होंने कहा, ''अध&zwj;िकांश लोगों की इच्&zwj;छा है क&zwj;ि मैं यहां से चुनाव लड़कर संसद में जाऊं.''&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'राज्य चुनाव काफी समय से लंबित'&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ एनसी नेता सोगामी ने कहा कि एनसी ने केंद्र शासित प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की भी मांग चुनाव आयोग से की थी. उन्होंने कहा क&zwj;ि यह (एक साथ चुनाव) प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/RLKezhr" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के सपने के अनुरूप भी है. यहां राज्य चुनाव काफी समय से लंबित हैं. सोगामी ने यह भी कहा कि पार्टी लोकसभा और व&zwj;िधानसभा चुनावों के ल&zwj;िए समान अवसर देने की मांग करती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. वहीं, ईसीआई केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से पहले ही मुलाकात कर चुका है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र से 600 अर्धसैनिक कंपनियों की तैनाती की मंजूरी&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर में सुरक्ष&zwj;ित चुनाव सुनिश्चित कराने के ल&zwj;िए केंद्र सरकार की ओर से पहले ही 600 अर्धसैनिक कंपनियों की तैनाती की मंजूरी दे दी गई है. इतने बड़े स्&zwj;तर पर सुरक्षा बलों की तैनाती मौजूदा सुरक्षा सेट-अप के अतिरिक्त की गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी का दावा- एक साथ दोनों चुनाव को तैयार</strong><br />&nbsp;<br />बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग की टीम से मुलाकात की. प्रत&zwj;िन&zwj;िध&zwj;िमंडल ने यह भी दावा क&zwj;िया है क&zwj;ि बीजेपी जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, पार्टी ने तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग के विवेक पर छोड़ दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लद्दाख में बीजेपी-कांग्रेस के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले" href="https://ift.tt/Rc0MZQP" target="_self">ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लद्दाख में बीजेपी-कांग्रेस के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले</a></strong><br /><br /></p>

from CAA: कंगना रनौत ने किया सपोर्ट तो साउथ सुपरस्टार विजय ने किया CAA कानून का विरोध, जानें क्या कुछ बोले https://ift.tt/eAVZW6m

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.