https://ift.tt/RXGPHb9
<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal in Kurukshetra:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार (10 मार्च) को कहा कि उनकी पार्टी के साथ धर्म है और लोगों से यह तय करने को कहा कि वे धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ. हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से इस सीट से आप के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को वोट देने का आग्रह किया.</p> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. समझौते के तहत, आप राज्य की कुल 10 संसदीय सीट में से एकमात्र कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने महाभारत का जिक्र किया और कहा कि कुरुक्षेत्र एक पवित्र भूमि है, जहां धर्मयुद्ध लड़ा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारे साथ भगवान श्री कृष्ण हैं- केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/F9mahyY" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के साथ मौजूद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कौरवों के पास सब कुछ होने के बावजूद पांडवों की जीत हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘पांडवों के पास क्या था? भगवान श्री कृष्ण उनके साथ थे. आज हमारे पास क्या है? हम बहुत छोटे हैं. भगवान श्री कृष्ण हमारे साथ हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके पास सब कुछ है. उनके पास सभी शक्तियां हैं. उनके पास आईबी, सीबीआई, ईडी है. हमारा धर्म हमारे साथ है. यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है और आपको यह तय करना होगा कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमें अंधभक्त की जरूरत नहीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा कर रही है कि वह <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/alt8WVx" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में 370 सीट जीतने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे खुलेआम कह रहे हैं कि उन्हें आपके वोट की जरूरत नहीं है. मैं दिल्ली से हाथ जोड़कर आपसे वोट मांगने आया हूं. सुशील गुप्ता आपका वोट मांगने के लिए घर-घर जा रहे हैं. हमें चुनाव जीतने के लिए आपके वोट की जरूरत है. उन्हें (बीजेपी को) आपके वोट की जरूरत नहीं है.’’</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में दो तरह के लोग हैं. उन्होंने कहा कि एक देशभक्त हैं और दूसरा अंधभक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो देशभक्त हैं वे मेरे साथ आएं... हमें अंधभक्त की जरूरत नहीं है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/6qhKXry Pathan: बहरामपुर सीट से टिकट मिलने के बाद क्या बोले यूसुफ पठान, ममता बनर्जी को इस तरह कहा शुक्रिया</a></strong></p>
from Lady Don Anuradha Choudhary: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने बताया कैसे हुआ काला जठेड़ी से प्यार? जानें शादी की गेस्ट लिस्ट में कौन हैं शामिल https://ift.tt/MaCjW1r
Google Search
11 मार्च 2024
New
Lok Sabha Election 2024: 'जो देशभक्त हैं, हमारे साथ आएं, हमें अंधभक्तों की जरूरत नहीं', बोले अरविंद केजरीवाल

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.