https://ift.tt/H6LO87Y
<p style="text-align: justify;"><strong>Citizenship Amendment Act:</strong> अजमेर शरीफ दरगाह ने संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा बयान दिया. अजमेर शरीफ की ओर से शेख उल मशाइख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान साहब ने कहा कि कुछ लोग लगातार सीएए के नाम पर मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मेरा सुझाव है कि वो देश का कानून पढ़ें. हमारे देश में नागरिकता देने वाला कानून है, ना की छीनने वाला.</p> <p style="text-align: justify;">शेख उल मशाइख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान साहब ने कहा, "मथुरा जैसे विवाद का हल अदालत के बाहर होना चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऐसे विवादों का हल हम बातचीत के माध्यम से निकाल सकें. आज हमारा देश "वसुधैव कुटुंबकम" की सभ्यता, शांति की बात कर रहा है.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, ''भारत विश्व शांति की दिशा में अपनी भूमिका निभा रहा है. ऐसे में हमें अपने आतंरिक मसलों को अदालत के अंदर नहीं, बल्कि बाहर ही बातचीत से सुलझाने के प्रयास करने चाहिए. हमारी कई पीढ़ियों ने कई धार्मिक विवादों का सामना किया, जिसमें अयोध्या प्रकरण प्रमुख रूप से शामिल है. हालांकि, अब कोर्ट के निर्णय के बाद इस पर विराम लग चुका है. भारत का हर मुसलमान सुलह पर यकीन रखता है.'' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने क्या कहा?</strong><br />शेख उल मशाइख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान साहब ने आगे कहा, "हमें हर मसले को कोर्ट में ले जाने से बचना चाहिए. हमें मिल-जुलकर हर विषय को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. सीएए के जरिए कुछ लोग अपने सियासी फायदे के लिए मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. सीएए से मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;">अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने कहा, "सीएए के जरिए मुस्लिम समुदाय को गुमराह किया जा रहा है. इसके तहत मुसलमान की नागरिकता छीनने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. "</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="शरद पवार के बाद उद्धव ठाकरे से हुई राहुल गांधी की बात, महाराष्ट्र की 38 सीट पर बनी सहमति, 9 पर फंसा है पेच" href="https://ift.tt/fOoSh96" target="_self">शरद पवार के बाद उद्धव ठाकरे से हुई राहुल गांधी की बात, महाराष्ट्र की 38 सीट पर बनी सहमति, 9 पर फंसा है पेच</a></strong></p>
from शेर का नाम अकबर और शेरनी का नाम रखा सीता तो VHP पहुंच गई कलकत्ता हाई कोर्ट, जानें फिर क्या हुआ? https://ift.tt/VHNAPDB
Google Search
23 फ़र॰ 2024
New
अजमेर शरीफ के दीवान ने CAA को लेकर मुसलमानों को दिया संदेश, जानें क्या कहा?

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.