गुलाम नबी ने लगाए गंभीर आरोप तो उमर अब्दुल्‍ला बोले- 'वक्त बताएगा- कौन गुलाम, कौन आजाद' - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

20 फ़र॰ 2024

गुलाम नबी ने लगाए गंभीर आरोप तो उमर अब्दुल्‍ला बोले- 'वक्त बताएगा- कौन गुलाम, कौन आजाद'

https://ift.tt/NusybRH

<p style="text-align: justify;"><strong>Omar Abdullah Vs Ghulam Nabi Azad:</strong> जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर से अनुच्छेद 370 को खत्&zwj;म करने के मामले पर पूर्व मुख्&zwj;यमंत्री व पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान से स&zwj;ियासत गरमा गयी है. पूर्व कांग्रेस नेता ने सोमवार (19 फरवरी) को दावा क&zwj;िया क&zwj;ि सूबे के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और उनके प&zwj;िता फारूक अब्&zwj;दुल्&zwj;ला को अनुच्छेद 370 को न&zwj;िरस्&zwj;त करने के बारे में जानकारी पहले से दे दी गई थी. इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुलाम नबी पर पलटवार क&zwj;िया है.&nbsp;<br />&nbsp; &nbsp;<br />उमर अब्दुल्ला ने प्रति&zwj;क्र&zwj;िया देते हुए कहा कि आर्टिकल 370 को न&zwj;िरस्&zwj;त करने के दौरान उनको और उनके प&zwj;िता (फारूक अब्&zwj;दुल्&zwj;ला) को 8 माह तक ह&zwj;िरासत में रखा गया था, लेक&zwj;िन गुलाम नबी आजाद अकेले ऐसे जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर के पूर्व मुख्&zwj;यमंत्री रहे, जोक&zwj;ि पूरी तरह से आजाद रहे. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलाम नबी आजाद ने उस वक्&zwj;त की अफवाहों का भी क&zwj;िया ज&zwj;िक्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने एक न&zwj;िजी टीवी चैनल को द&zwj;िए इंटरव्&zwj;यू के दौरान दावा करते हुए उस समय की अफवाहों का भी जिक्र क&zwj;िया. इसमें कहा गया था क&zwj;ि अब्दुल्ला (प&zwj;िता-पुत्र) ने 2019 में खुद को घर में इसल&zwj;िए नजरबंद रखने को कहा ताक&zwj;ि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्&zwj;त करने के मामले पर उनको सार्वजनिक तौर पर सामने ना आना पड़े.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उमर अब्दुल्ला ने डीएपीए चीफ के आरोपों के जवाब में कहा कि यह तो वक्&zwj;त बताएगा क&zwj;ि कौन आजाद और कौन गुलाम. इसका फैसला जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर की जनता करेगी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'5 अगस्त के बाद स&zwj;िर्फ पूर्व मुख्यमंत्री आजाद थे'&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व मुख्&zwj;यमंत्री अब्&zwj;दुल्&zwj;ला ने सोशल मीड&zwj;िया प्&zwj;लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर गुलाम नबी आजाद के सभी दावों का खंडन करते हुए ल&zwj;िखा, "वाह भाई, वाह गुलाम नबी आजाद, आज इतना गुस्सा है. वह गुलाम कहां हैं जो हाल ही में 2015 में जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीटों के लिए हमसे भीख मांग रहे थे?' अब्दुल्ला को 370 के बारे में पता था 'फिर भी हमें पीएसए के तहत 8 महीने से ज्&zwj;यादा वक्&zwj;त तक हिरासत में रखा गया और 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में स&zwj;िर्फ पूर्व मुख्यमंत्री आजाद थे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सूबे के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को द&zwj;िया था नजरबंद'&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा क&zwj;ि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले और बाद में (5 अगस्त 2019 को) जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उन्&zwj;हें, उनके पिता और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत सूबे के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में लिया गया था और नजरबंद कर द&zwj;िया गया था. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब्&zwj;दुल्&zwj;ला का आरोप- मंत्री बंगले में बने रहे थे आजाद&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुलाम नबी के उस आरोप का भी अब्&zwj;दुल्&zwj;ला ने जवाब द&zwj;िया ज&zwj;िसमें दावा क&zwj;िया गया क&zwj;ि वह और उनके प&zwj;िता दोनों ने सीक्रेट तरीके से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात की थी. इस पर उमर ने कहा क&zwj;ि उनके पिता को उनके सरकारी बंगले से 'बाहर निकाल दिया गया' था जब वो सांसद नहीं रहे, लेक&zwj;िन आज़ाद अपने मंत्री बंगला में बने रहे थे. उन्&zwj;होंने गुलाम नबी आजाद पर पद्म पुरस्&zwj;कार प्राप्&zwj;त करने को लेकर न&zwj;िशाना साधा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Farmers Protest: किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, बोले- 23 फसलों से नहीं पड़ने वाला कोई भार, दिया ये अल्टीमेटम" href="https://ift.tt/81ZKqDz" target="_self">Farmers Protest: किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, बोले- 23 फसलों से नहीं पड़ने वाला कोई भार, दिया ये अल्टीमेटम</a></p>

from '10 साल में 740 विधायक और सांसद हुए BJP में शामिल, कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाली पार्टी बनी कांग्रेस युक्त,' JMM का दावा https://ift.tt/1lsQqoN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.