https://ift.tt/3dS9GY5
<p style="text-align: justify;"><strong>Tamil Nadu Minister convicted For Corruption:</strong> तमिलनाडु के मंत्री के पोनमुडी को मद्रास हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें दोषी करार दिया है. इसके साथ ही मंत्री को बरी करने का सत्र न्यायालय का फैसला पलट गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले 28 जून को वेल्लोर की सत्र अदालत ने मामले में पोनमुडी और उनकी पत्नी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. हालांकि, अब मद्रास हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट इस सप्ताह के अंत में सजा सुनाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> मद्रास हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान<br /></strong>विजिलेंस और एंटी करप्शन डायरेक्टोरेट (DVAC) की ओर से दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ डीएमके नेता के पोनमुडी और उनकी पत्नी को वेल्लोर के जिला न्यायाधीश एन वसंतलीला ने बरी किया था. इसके बाद मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें बरी किए जाने के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया और अगस्त में मामले पर पुनर्विचार करने का फैसला किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2002 में दर्ज हुआ था केस</strong><br />बता दें कि पोनमुडी और उनकी पत्नी के खिलाफ विजिलेंस और एंटी करप्शन डायरेक्टोरेट ने 2002 में केस दर्ज किया था. उस समय राज्य में AIADMK की सरकार थी. डीवीएसी ने दावा किया कि पोनमुडी ने1996-2001 तक राज्य सरकार में मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध संपत्ति अर्जित की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विल्लुपुरम से पहली बार बने विधायक</strong><br />इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विल्लुपुरम जिले के रहने वाले पोनमुडी ने पीएचडी की है. उन्होंने कुछ समय तक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया. बाद में वह डीएमके में शामिल हो गए. वह 1989 में विल्लुपुरम से पहली बार विधायक बने. छह बार के विधायक पोनमुडी वर्तमान में कल्लाकुरिची जिले के तिरुक्कोयिलुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="I.N.D.I.A. PM Face: विपक्ष के पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ममता बनर्जी ने क्यों किया आगे? 6 प्वाइंट में समझें" href="https://ift.tt/x2I4bkn" target="_self">I.N.D.I.A. PM Face: विपक्ष के पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ममता बनर्जी ने क्यों किया आगे? 6 प्वाइंट में समझें</a></strong></p>
from दो-तिहाई विपक्षी सांसदों का निलंबन, लोकसभा में विचार के लिए रखे गए आपराधिक कानून विधेयक, क्या बोले कांग्रेस नेता? https://ift.tt/09JwpCz
Google Search
20 दिस॰ 2023
New
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार, मद्रास हाई कोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.