'बेटा ई रिक्शा चलाता है...', संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की मां ने बताई कहानी - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

14 दिस॰ 2023

'बेटा ई रिक्शा चलाता है...', संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की मां ने बताई कहानी

https://ift.tt/P2EyVWx

<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Security Breach:</strong> लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को दो शख्स दर्शक दीर्घा से छलांग लगाकर सांसदों को क्षेत्र में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान 2 अन्य लोगों ने संसद के बाहर हंगामा काटा और नारेबाजी की. दर्शक दीर्घा से छलांग लगाने वाले युवकों में से एक सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है, जबकि दूसरा युवक मनोरंजन डी बेंगलुरू का निवासी है.</p> <p style="text-align: justify;">मामले में सागर के परिजनों ने कहा कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए घर से निकला था. हालांकि, वे संसद में हुई घटना में उसकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी नहीं जानते.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि शर्मा लखनऊ के रामनगर का निवासी है. शर्मा सहित दो व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और वहां स्मोक स्टिक के जरिये पीला धुआं फैला दिया. उन्हें जल्द ही सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. फिलहाल दोनों प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मेरा बेटा ई-रिक्शा चलाता है'<br /></strong>न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सागर की मां रानी शर्मा ने कहा, "वह (सागर) ई-रिक्शा चलाता है. हम (परिवार में) चार लोग हैं. मेरे पति बढ़ई का काम करते हैं. उसने मुझसे कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा है, उसे कुछ काम है.'' वहीं, शर्मा की नाबालिग बहन ने कहा, "मैंने अपने भाई को अपनी मां से यह कहते हुए सुना कि वह कुछ दिन पहले एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ई का काम करते हैं सागर के पिता<br /></strong>न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मानक नगर थाने के प्रभारी शिव मंगल सिंह ने कहा, "हमने सागर के पिता रोशन लाल को उनके बेटे के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया है. रोशन बढ़ई का काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक परिवार यूपी के उन्नाव जिले का रहने वाला है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि शर्मा हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीलम की मां ने क्या कहा?<br /></strong>इससे पहले मामले की अन्य आरोपी नीलम की मां ने कहा था कि उनकी बेटी बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी. उसने उन्हें दिल्ली जाने के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. वह उनसे कह रही थी कि योग्य होने के बाद भी उसके पास नौकरी नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनोरंजन के पिता बोले 'मेरा बेटा ईमानदार'<br /></strong>संसद में हंगामा करने के एक और आरोपी मनोरंजन डी के पिता देवराज गौड़ा ने कहा कि उनका बेटा एक अच्छा लड़का है. वह ईमानदार और सच्चा है. उसकी एकमात्र इच्छा समाज के लिए कुछ अच्छा करने और बलिदान देने की थी. वह स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ता था.</p> <p style="text-align: justify;">अमोल शिंदे और नीलम को पुलिस ने संसद भवन के बाहर से हिरासत में लिया था. अमोल महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला ह, जबकि नीलम &nbsp;हरियाणा के जींद के घासो की रहने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढे़ं- <a title="बोल रहे थे खगेन मुर्मू, तभी कोई बोला- क्&zwj;या हुआ... गिर गया? पकड़ो-पकड़ो, नई संसद कैसे कूदे युवक, पूरी कहानी" href="https://ift.tt/K0JxrGw" target="_self">बोल रहे थे खगेन मुर्मू, तभी कोई बोला- क्&zwj;या हुआ... गिर गया? पकड़ो-पकड़ो, नई संसद कैसे कूदे युवक, पूरी कहानी</a></strong></p>

from मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद भी क्यों बागी नहीं हुए शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे? समझें https://ift.tt/ZAGSBs4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.