'कांग्रेस में यह कहने की हिम्मत है कि सिर्फ अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे?', abp न्यूज़ से बोलीं स्मृति ईरानी, सनातन धर्म पर भी बयान - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

7 दिस॰ 2023

'कांग्रेस में यह कहने की हिम्मत है कि सिर्फ अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे?', abp न्यूज़ से बोलीं स्मृति ईरानी, सनातन धर्म पर भी बयान

https://ift.tt/RHilIrE

<p style="text-align: justify;"><strong>Smriti Irani on Modi Guarantee:</strong> पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'मोदी की गारंटी' में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी जैसी गारंटी कोई नहीं दे सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोगों की पॉलिटिकल वारंटी खत्म हो चुकी है. हमारे देश ने एक परिवार का एक छत्र राज देखा. जिन लोगों ने गारंटी दी थी, वे विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोदी एक राजनीति आंदोलन का नाम है<br /></strong><a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/kS5Zo7p" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> 2024 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी जनता गारंटी और एक्पार्यड वारंटी के बीच का अंतर जानती है. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को देखा, परखा और रिजेक्ट कर दिया. उत्तर प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता कमल खिलाएगा और मोदी एक राजनीतिक आंदोलन का नाम है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वोट के लिए लड़ रहे राहुल गांधी<br /></strong>उन्होंने कहा, "राहुल गांधी वोट के लिए लड़ रहे हैं, हम देश के लिए लड़ रहे हैं. यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है रिवर्स गियर में नहीं जाएगी." उन्होंने पूछा, "क्या कांग्रेस के किसी नेता में यह कहने की हिम्मत है कि राहुल गांधी सिर्फ अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे. जो व्यक्ति अपना चुनाव अपने दम पर नहीं लड़ सकता, वह अलायंस की बात कैसे कर सकता है. आज तक किसी ने इतना जहर नहीं उगला है, जितना कांग्रेस ने उगला है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डीएमके से नाता तोड़ने का दिया चैलेंज<br /></strong>उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस का चुनौती देती हूं कि अगर उनकी सनातन के प्रति आस्था है तो तुरंत डीएमके से संबंध तोड़ दे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते. कांग्रेस के घटक दल लोगों को पहले जाति के आधार पर बांटना चाह रहे थे. फिर धर्म के आधार पर और अब भौगोलिक स्थिति को लेकर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जातीय जणगणना पर स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया<br /></strong>जातीय जणगणना पर बोलते हुए बीजेपी नेता कहा, "जनता जानती है कि विपक्ष बांटने का काम करता है, जनता जानती है कि पीएम खुद ओबीसी समाज से हैं, जनता जानती है कि सबसे अधिक ओबीसी सांसद बीजेपी में हैं."</p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "जो लोग यह सवाल कर रहे हैं, वह बांटने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी की सरकार विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं करती. यह कहां लिखा है कि एक अल्पसंख्यक का काम सिर्फ अल्पसंख्यक ही कर सकता है."</p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड यह सीएम तय करेगा.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/xskvm0jjlU0?si=2ay4Zqehwr4BMXWB" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस को घेरा<br /></strong>युवाओं के रोजगार पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने तंज कसा, "विपक्ष का एक नेता बेरोजगार हो गया है. यह उनकी गलती है. पीएम ने मुद्रा योजना के माध्यम से 8 कोरोड़ लोगों लोन लिया और लोगों ने अपना रोजगार किया."</p> <p style="text-align: justify;">महिला वोटर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने बार-बार डंका बजाया जैसे कि महिलाओं की चिंता सिर्फ उन्हें ही है. कांग्रेस पार्टी के पास 10 साल थे, इसके बावजूद कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल पास नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 24 करोड़ गरीब महिलाओं के लिए बैंक में खाता खुलावाया."</p> <p style="text-align: justify;">ईवीएम पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा , "इनको सवाल अपने नेता पर उठाना चाहिए, ईवीएम पर नहीं.&nbsp; उन्होंने पूछा कि तेलंगाना में ईवीएम ठीक था क्या?"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/WUahk1g में टूटेगा 2019 का रिकॉर्ड...मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा', abp न्यूज़ से बोले अनुराग ठाकुर</a></strong></p>

from '...लेकिन कोई आपसे दिल्ली नहीं छीन सकता', AAP कार्यकर्ताओं से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल  https://ift.tt/vOR7Dr9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.