ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ एग्‍ज‍िट पोल के आंकड़ों पर BJP नेता ने कहा, 'आख‍िरी क्षण में पार्टी बदल देगी खेल' - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

1 दिस॰ 2023

ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ एग्‍ज‍िट पोल के आंकड़ों पर BJP नेता ने कहा, 'आख‍िरी क्षण में पार्टी बदल देगी खेल'

https://ift.tt/8AUnNio

<p style="text-align: justify;"><strong>BJP on Chhattisgarh Election Exit Poll Results:</strong> छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल में बीजेपी को 36 से 48 सीटें म&zwj;िलने का अनुमान है, ज&zwj;िस पर पार्टी के सीन&zwj;ियर नेताओं की बड़ी सकारात्&zwj;मक प्रत&zwj;िक्र&zwj;िया आई है. बीजेपी के प्रदेश महासच&zwj;िव ओपी चौधरी ने दावा क&zwj;िया है क&zwj;ि पार्टी स्&zwj;पष्&zwj;ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसमें क&zwj;िसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को मि&zwj;ल रही बढ़त और सीएम पद की दावेदारी पर पूछे गए एबीपी न्यूज के सवाल पर चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पद की कोई बात नहीं होती है. सभी को अपनी ज&zwj;िम्&zwj;मेदार&zwj;ियों को वहन करना होता है. सभी बीजेपी के सक्षम कार्यकर्ता हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पार्टी में कई बड़े नाम, मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं'&nbsp;<br /></strong>सीएम पद का दाय&zwj;ित्&zwj;व म&zwj;िलने के सवाल पर उन्&zwj;होंने कहा कि पार्टी में कई बड़े नाम हैं. मैं (ओपी चौधरी) तो बहुत जून&zwj;ियर कार्यकर्ता हूं. मुझे नहीं लगता क&zwj;ि इस तरह की स्&zwj;थ&zwj;िति बनेगी. मैं बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में लगातार काम करता रहूंगा. हमारी पार्टी में पूर्व मुख्&zwj;यमंत्री डॉ रमन स&zwj;िंह, प्रदेश अध्&zwj;यक्ष अरूण साव, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर आद&zwj;ि कई सीन&zwj;ियर नेता हैं, जोक&zwj;ि पूरी तरह से सक्षम हैं. &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्&zwj;होंने छत्तीसगढ़ के एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल को लेकर सामने आए ट्रेंड पर जनता के प्रत&zwj;ि आभार जताया और कहा कि जब ट्रेंड होता है तो वह आगे बढ़ता है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प&zwj;िछले चुनाव में बीजेपी को म&zwj;िली थी स&zwj;िर्फ 15 सीट&nbsp;<br /></strong>राज्&zwj;य में पार्टी को प&zwj;िछले चुनाव में 15 सीटें हास&zwj;िल हुईं थीं, लेक&zwj;िन इस बार बीजेपी को एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. बता दें कि एग्जिट पोल में पार्टी को 41 सीटों पर बढ़त द&zwj;िख रही है. इस पर उन्&zwj;होंने कहा क&zwj;ि पॉज&zwj;िट&zwj;िव ट्रेंड बीजेपी के पक्ष में है, ज&zwj;िससे पार्टी को स्&zwj;पष्&zwj;ट बहुमत मि&zwj;लने जा रहा है.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>'बीजेपी आख&zwj;िरी बॉल तक देती है शत प्रत&zwj;िशत' &nbsp;<br /></strong>अफसर से नेता बने बीजेपी के प्रदेश महासच&zwj;िव ने पार्टी की सीटों में बढ़त के सवाल पर कहा कि बीजेपी कभी भी आख&zwj;िर तक हार नहीं मानती है. क्र&zwj;िकेट की भाषा में कहा जाए तो आख&zwj;िरी बॉल तक अपना 100 पर्सेंट देने की इच्&zwj;छा रखती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगा चुकी है जीत की हैट्र&zwj;िक'&nbsp;<br /></strong>उन्&zwj;होंने कहा क&zwj;ि बीजेपी तीन बार लगातार चुनाव जीत कर हैट्र&zwj;िक बना चुकी है. मोदी सरकार के नेतृत्&zwj;व में छत्तीसगढ़ में गरीबों के ह&zwj;ित में खूब काम क&zwj;िया गया है. इसमें कोई शक नहीं है क&zwj;ि बीजेपी राज्&zwj;य में स्&zwj;पष्&zwj;ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने भी सर्वे में म&zwj;िल रही सीटों से ठोका सरकार बनाने का दावा&nbsp;<br /></strong>बता दें एबीपी-सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस को इस बार 41 से 53 सीटों के म&zwj;िलने का अनुमान जताया गया है. एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल के नतीजों पर राज्&zwj;य के ड&zwj;िप्&zwj;टी सीएम टीएस स&zwj;िंहदेव ने स्&zwj;वागत करते हुए दावा कि कांग्रेस 60 सीटों पर जीत रही है. कांग्रेस एक बार फ&zwj;िर राज्&zwj;य में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल पर टीएस स&zwj;िंह देव बोले, 'पार्टी आलाकमान का फैसला मंजूर होगा'" href="https://ift.tt/BmUs6ne" target="_self">ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ एग्&zwj;ज&zwj;िट पोल पर टीएस स&zwj;िंह देव बोले, 'पार्टी आलाकमान का फैसला मंजूर होगा'</a>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Chhattisgarh Exit Poll पर ओपी चौधरी का बड़ा बयान, कहा - लास्ट मोमेंट में बीजेपी बदल देगी खेल" src="https://www.youtube.com/embed/OqfearmF-Vw" width="779" height="438" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from ABP Cvoter Exit Poll Result: MP में BJP, राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में BRS को झटका, किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? https://ift.tt/8STEtLA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.