Karnataka Politics: 'BJP सरकार को अस्थिर करने के लिए एक्टिव, विधायकों से...', डीके शिवकुमार का बड़ा दावा - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

19 अक्टू॰ 2023

Karnataka Politics: 'BJP सरकार को अस्थिर करने के लिए एक्टिव, विधायकों से...', डीके शिवकुमार का बड़ा दावा

https://ift.tt/C12GaEP

<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Politics:</strong> कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार (18 अक्टूबर) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी की एक टीम सक्रिय है.</p> <p style="text-align: justify;">डीके शिवकुमार ने कहा, &lsquo;&lsquo;हां, हम इससे अवगत हैं. सभी विधायक मुझे और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन-कौन उनसे मिल रहा है. वे हमें बता रहे हैं कि उन्हें बीजेपी की ओर से क्या पेशकश की जा रही है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने आगे कहा कि वह अगले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों से इसका खुलासा करायेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी किया दावा</strong><br />कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार ने उन दावों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा में एक टीम एक्टिव है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हमारे पास हर चीज की जानकारी है...अभी नहीं, जब विधानसभा सत्र होगा, हम उन (विधायकों) से खुलासा करवाएंगे, जिनसे संपर्क किया गया है. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">शिवकुमार ने पहले भी दावा किया था कि राज्य में कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की साजिश सिंगापुर में रची जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसके पास कितने विधायक</strong><br />इस साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था. उसे 224 सीटों में 135 पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी 66 पर सिमट गई थी. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जेडीएस (JDS) ने सिर्फ 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब बीजेपी और जेडीएस में अगले साल होने वाले <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/6R5B7Tq" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> को लेकर गठबंधन हो गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. फिर विधानसभा में बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक सरकार को कई मुद्दों पर घेरना शुरू कर दिया था. इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा था कि जेडीएस बीजेपी की टीम है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="BJP-JDS Alliance: एचडी देवेगौड़ा की पार्टी में टूट? JDS प्रदेश प्रमुख सीएम इब्राहिम ने BJP से गठबंधन को लेकर दिया अहम बयान" href="https://ift.tt/ifRx0ow" target="_self">BJP-JDS Alliance: एचडी देवेगौड़ा की पार्टी में टूट? JDS प्रदेश प्रमुख सीएम इब्राहिम ने BJP से गठबंधन को लेकर दिया अहम बयान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/UDBCn6a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.