चुनावी राज्य MP के भोपाल में हो सकती है I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक, साझा रैली का भी प्लान - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

5 सित॰ 2023

चुनावी राज्य MP के भोपाल में हो सकती है I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक, साझा रैली का भी प्लान

https://ift.tt/LGsglai

<p style="text-align: justify;"><strong>I.N.D.I.A. Bloc Next Meeting:</strong> विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेपलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) की अगली बैठक चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो सकती है. बैठक विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त जनसभा के साथ हो सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार (4 सितंबर) को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों ने बताया कि हाल में मुंबई में संपन्न हुई गठबंधन की बैठक में अगली मीटिंग के आयोजन के विकल्प पर चर्चा हुई. भोपाल में बैठक करने को लेकर व्यापक सहमति बनी, लेकिन किसी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया और इसे लेकर अभी तौर-तरीकों पर काम नहीं हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस महीने में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक की संभावना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडिया गठबंधन '<a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/HJ2jT1u" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> 2024' में सत्तारूढ़ एनडीए से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन की अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है. विपक्षी नेता अगली बैठक के लिए दिल्ली को भी एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साझा रैलियां करने की योजना</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि&nbsp;एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जो संसद सत्र के दौरान भी दिखाई दिया. इंडिया गठबंधन पहले ही पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन बैठकें कर चुका है. अब गठबंधन चुनाव नजदीक आने पर अलग-अलग जगहों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="कांग्रेस ने बनाई चुनाव समिति, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 नेताओं को जगह" href="https://ift.tt/c3rHuRV" target="_blank" rel="noopener">कांग्रेस ने बनाई चुनाव समिति, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 नेताओं को जगह</a></strong></p>

from india https://ift.tt/zLDCBPj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.