Manipur News: मणिपुर में सेना के जवान को घर से किया गया था किडनैप, अब बरामद हुआ गोलियों से छलनी शव - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

18 सित॰ 2023

Manipur News: मणिपुर में सेना के जवान को घर से किया गया था किडनैप, अब बरामद हुआ गोलियों से छलनी शव

https://ift.tt/9txOvgQ

<p style="text-align: justify;"><strong>Army Murder in Manipur:</strong> पूर्वी इंफाल जिले में रविवार (17 सितंबर) को भारतीय सेना के एक जवान का शव मिला. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने उस सेना के जवान का अपहरण कर लिया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार सेना का वह जवान छुट्टी पर अपने घर आया था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया. उसका नाम सर्टो थांगथांग कोम था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर से किया गया अपहरण</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी के कहा, ''तीन हथियारबंद लोगों ने शनिवार (16 सितंबर) को बंदूक की नोक पर डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) के 49 वर्षीय सर्टो थांगथांग कोम का इम्फाल पश्चिम जिले के हैप्पी वैली के तारुंग स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया. उनका गोलियों से छलनी हुआ शव रविवार को इम्फाल पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव पूर्व में पाया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय सेना ने की हत्या की निंदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि उस सैनिक के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. उनका अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार किया जाएगा. सेना की एक टीम उनके परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए मृतक सैनिक के घर पहुंची. भारतीय सेना ने इस कायरतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'सेना इस कठिन समय में उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रहेगी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ साल पहले हुई थी डीएससी में नियुक्ति&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">मृतक जवान थांगथांग 8वीं असम रेजिमेंट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद कुछ साल पहले डीएससी में फिर से नियुक्त हुए थे. वे छुट्टी पर घर गए हुए थे और सोमवार को उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. उनकी पत्नी सोमिवोन कॉम ने कहा कि उनका परिवार अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए हैप्पी वैली इलाके में रह रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">कोम यूनियन मणिपुर (केयूएम) के अध्यक्ष, सर्टो अहोउ कोम ने कहा, 'कोम आदिवासी समुदाय मणिपुर में अल्पसंख्यक है. यह एक शांतिप्रिय समाज है और यह किसी समुदाय के साथ शामिल या पक्षपात नहीं करता है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp; <a href="https://ift.tt/82wCte3 Special Session: विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाने की उठी मांग, प्रह्लाद जोशी बोले- सही समय पर लेंगे फैसला</a></strong></p>

from india https://ift.tt/UIhk5ZY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.