UP Police: फ्लाईओवर पर बर्थडे सेलिब्रेशन करना पड़ा महंगा, 21 गिरफ्तार, 8 लग्जरी कारें जब्त - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

29 सित॰ 2022

UP Police: फ्लाईओवर पर बर्थडे सेलिब्रेशन करना पड़ा महंगा, 21 गिरफ्तार, 8 लग्जरी कारें जब्त

https://ift.tt/ej3SodJ

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Police:</strong> यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पार्टी करना कुछ युवकों को बेहद महंगा पड़ गया. ये युवक एलिवेटेड रोड पर अपना बर्थडे मना रहे थे और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में यूपी पुलिस (UP Police) ने एलिवेटेड रोड पर हंगामा कर रहे इन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार किए गये युवाओं की कुल संख्या 21 है और ये कुल 8 गाड़ियों में थे. इन युवकों की 8 लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है. गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा एलिवेटिड रोड पर कार खडी कर केक काटने व हुड़दंग कर मार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 21 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया,कब्जे से 08 गाड़िया बरामद । <a href="https://t.co/qbNUgz2zdz">pic.twitter.com/qbNUgz2zdz</a></p> &mdash; GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) <a href="https://twitter.com/ghaziabadpolice/status/1575044659046674433?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोली यूपी पुलिस?</strong><br />पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार आधी रात को पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी के रहने वाले अंश कोहली (21) का जन्मदिन मना रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कार के बोनट पर केक काटते और तेज संगीत बजाते हुए भी देखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी?</strong><br />गाजियाबाद सिटी (Ghaziabad Police) के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh) ने कहा कि आरोपियों ने बेतरतीब ढंग से अपनी कार पार्क करके यातायात की आवाजाही में बाधा डाली, वे वहां से गुजर रहे अन्य यात्रियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="PFI Ban: वो बड़े नाम, जो PFI का देशभर में बने हुए थे चेहरा, जानिए उनके बारे में सबकुछ" href="https://ift.tt/XxnimpG" target="null">PFI Ban: वो बड़े नाम, जो PFI का देशभर में बने हुए थे चेहरा, जानिए उनके बारे में सबकुछ</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="New CDS of India: देश को मिला नया सीडीएस, जानिए क्या होते हैं उनके विशेषाधिकार और कितनी मिलती है सैलरी?" href="https://ift.tt/sRwxebO" target="null">New CDS of India: देश को मिला नया सीडीएस, जानिए क्या होते हैं उनके विशेषाधिकार और कितनी मिलती है सैलरी?</a></p>

from india https://ift.tt/gs3TaDp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.