https://ift.tt/ej3SodJ
<p style="text-align: justify;"><strong>Second CDS Of India:</strong> भारत सरकार (Indian Government) ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है. जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद से सीडीएस का पद खाली था. अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे. देश में पहली बार किसी गैर-सेना प्रमुख और रिटायर्ड अधिकारी को सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. हालांकि इससे पहले भी सेना के संगठन और प्रशासनिक ढांचे में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत सरकार ने साल 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का पद सृजित किया था. सबसे पहले साल 2020 में तत्कालीन जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) को सीडीएस के पद पर नियुक्त किया गया था. दुर्भाग्यवश पिछले साल 8 दिसंबर को जनरल रावत के निधन के बाद से सीडीएस का पद रिक्त रहा. इसके बाद आज यानी 28 सितंबर 2022 को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस नियुक्त किया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल के पद से रिटायर्ड भी बन सकेंगे CDS</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने इस साल की शुरुआत में सीडीएस के पद पर नई नियुक्ति के लिए नियमों कुछ बदवाल किए. नई गाइडलाइन के मुताबिक जो लोग लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल के पद से रिटायर्ड हो गए हैं, लेकिन नियुक्ति की तारीख को उनकी उम्र 62 साल से कम है तो ऐसे अधिकारी सीडीएस पद के लिए योग्य माने जाएंगे. सीडीएस के पद के लिए कार्यरत यानी वर्किंग लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) या जनरल के समकक्ष के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटायर्ड सेना प्रमुख के लिए थोड़ा मुश्किल हुई राह</strong></p> <p style="text-align: justify;">सेना अधिनियम 1950 और नौसेना अधिनियम 1957 के तहत जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, तीनों सेनाध्यक्षओं का कार्यकाल 3 साल की सर्विस या जब वे 62 साल के हो जाते हैं, जो भी पहले हो तक होता है. ऐसे मामलों में रिटायर्ड सेना प्रमुखों (Retired Army Chiefs) का सीडीएस के पद के लिए नियुक्त होना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि आमतौर पर ऐसे सेना प्रमुख CDS के पद पर पहुंचने तक 62 साल को हो चुके होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसी विशेष परिस्थिति में हो सकता है विचार</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य स्थिति में अगर किसी वजह से मौजूदा सीडीएस का पद खाली हो जाता है और इन तीनों सेना प्रमुखों में से कोई रिटायर नहीं हुए हों तो उनमें से किसी को भी सीडीएस के पद पर नियुक्त करने पर विचार किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता" href="https://ift.tt/wmWr7tJ" target="null">DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PFI Ban: PFI पर देश में 5 साल के लिए लगे बैन पर लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, सबसे पहले RSS को बैन कीजिए" href="https://ift.tt/WBd5EUe" target="null">PFI Ban: PFI पर देश में 5 साल के लिए लगे बैन पर लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, सबसे पहले RSS को बैन कीजिए</a></strong></p>
from india https://ift.tt/RBk63ia
Google Search
29 सित॰ 2022
New
New CDS : क्या अब मौजूदा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स चीफ को कभी CDS बनने का मौका मिल सकता है? जानिए

About hemant yadav
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
india
Tags:
india
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.