UPSC ने CDS (I) 2019 Admit Card जारी किए - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

13 जन॰ 2019

UPSC ने CDS (I) 2019 Admit Card जारी किए

Union Public Service Commission (UPSC) ने Combined Defence Services (CDS) exam के लिए एडमिट कार्ड (admit cards) जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की निगरानी में 3 फरवरी, 2019 को CDS (I) परीक्षा होगी। CDS के जरिए indian military academy , Officers Training Academy , Indian Naval Academy और Indian Air Force Academy के लिए अधिकारियों का चयन होता है। इस साल CDS के जरिए indian military academy dehradun , Indian Naval Academy Ezhimala, Air Force Academy Hyderabad-(Pre-Flying) 32 Training Course, Officers' Training Academy Chennai (Madras)- 111th SSC (Men) Course (NT) and Officers Training Academy Chennai-25th SSC Women (Non-Technical) Course के लिए 417 अधिकारियों का चयन किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को अगर समय पर एडमिट कार्ड नहीं मिलते हैं तो उन्हें सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द यूपीएससी से संपर्क करें।

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास ई-एडमिट कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। किसी भी उम्मीदवार को अगर अपने एडमिट कार्ड में को श्रुटि नजर आती है तो वे यूपीएससी को तुरंत उससे अवगत करवाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TK51wK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.