Manikarnika Movie/25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका होगी रिलीज़, जानें मणिकर्णिका कास्ट और बजट से जु़ड़ी जानकारी - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

Manikarnika Movie/25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका होगी रिलीज़, जानें मणिकर्णिका कास्ट और बजट से जु़ड़ी जानकारी

Manikarnika Movie/कंगना रनौत की बिग बजट मूवी मणिकर्णिका आगामी 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। कंगना रनौत मणिकर्णिका में लीड रोल निभा रही हैं वो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई है लोगों ने उनके काम को खूब सराहा है। जहां कंगना के करियर के लिए मणिकर्णिका काफी अहम है तो वही लोगों को भी मणिकर्णिका मूवी का भी बेसब्री से इंतज़ार है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी कुछ सर्च भी कर रहे हैं। आइए मणिकर्णिका की रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट से जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बताते हैं।मणिकर्णिका रिलीज़ डेटकंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। पूरे देश में इस फिल्म को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा।ये है मणिकर्णिका की स्टार कास्टफिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं लेकिन मणिकर्णिका में कंगना के अलावा और भी कलाकार है जो अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।जीशु सेनगुप्ता - गंगाधर राव के रोल मेंअतुल कुलकर्णी - तात्या टोपे के रोल मेंसोनू सूद - सदाशिव के रोल मेंसुरेश ओबेराय - बाजीराव द्वितीय के रोल मेंवैभव तत्ववादी - पुराण सिंह के रोल मेंअंकिता लोखंडे - झलकारीबाई के रोल मेंरिचर्ड कीप - जनरल ह्यूग रोज़ के रोल मेंनिहार पांड्या - नाना साहिब के रोल मेंमणिकर्णिका मूवी बजटइस फिल्म के बजट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि ये 125 करोड़ के बजट की फिल्म है। इतने भारी बजट की ये कंगना की पहली सोलो फिल्म है। पहले फिल्म का बजट 60 करोड़ था लेकिन कई सीन के रीशूट के चलते इस फिल्म के बजट में बढ़ोतरी हुई है।मणिकर्णिका ट्रेलरमणिकर्णिका का ट्रेलर काफी पहले ही जारी हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर में कंगना दमदार डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं। अगर आप भी मणिकर्णिका मूवी देखने की सोच रहे हैं तो पहले एक नज़र मणिकर्णिका के ट्रेलर पर भी डाल लें।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2RX7mHK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.