CBSE 12th Revise Date Sheet 2019: 12वीं कक्षा की संशोधित डेटशीट जारी, यहां देखें - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

13 जन॰ 2019

CBSE 12th Revise Date Sheet 2019: 12वीं कक्षा की संशोधित डेटशीट जारी, यहां देखें

CBSE 12th Revise Date Sheet 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बारहवीं कक्षा की डेट शीट में कुछ विषय की परीक्षा को लेकर बदलाव किया है। सीबीएसई ने परीक्षा की तिथि के अनुसार संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। संशोधित डेट शीट को आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के करीब 7 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है। विद्यार्थी सभी विषयों के परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के लिए यहां क्लिक करें

CBSE 12th Revise Date Sheet 2019 के मुताबिक Informatics Practice (065) और कंप्यूटर साइंस (083) की परीक्षा 28 मार्च 2019 की जगह अब 2 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी। इसी तरह ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडिज (075), फिलॉस्फी (040), एंटरप्रेन्योरशिप (066), थिएटर स्टडिज (078) और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस (079) का एग्जाम 2 अप्रैल 2019 की बजाय अब 4 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी।

पहले वाले परीक्षा के कार्यक्रम में सिर्फ इन विषयों के परीक्षा कार्यक्रम में ही बदलाव किया गया है, शेष विषयों की परीक्षा यथावत रहेंगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। CBSE Board Exam Result 2019 जून महीने के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Fu16jO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.