‌Bhojpuri Song/हीरो वर्दीवाला का ये गाना खूब हो रहा है वायरल, संभावना संग जमकर थिरके निरहुआ, देखें वीडियो - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

‌Bhojpuri Song/हीरो वर्दीवाला का ये गाना खूब हो रहा है वायरल, संभावना संग जमकर थिरके निरहुआ, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भोजपुरी की पहली वेबसीरीज़ के ट्रेलर के बाद अब गाना भी रिलीज़ हो गया है। इस वेबसीरीज़ में भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) लीड रोल में हैं। पहले इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और अब भोजपुरी गाना भी यू ट्यूब (You Tube) पर अपलोड हो चुका है। इस गाने में निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम संभावना सेठ भी नज़र आ रही हैं। दोनों का ये भोजपुरी डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। हीरो वर्दीवाला (Hero Vardiwala) का 'फुर्र से चिरैया उड़ जाई' भोजपुरी गाना खूब वायरल भी हो रहा है। हीरो वर्दीवाला में निरहुआ एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। सीरीज़ का ट्रेलर कतो दर्शकों को पहले ही भा रहा है लोग बार बार ट्रेलर देख रहे हैं वहीं अब ये गाना भी काफी हिट हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं ये भोजपुरी गानाबालाजी इंटरटेनमेंट एप पर आएगी सीरीज़आपको बता दें कि ये वेबसीरीज़ एएलटी बालाजी इंटरटेनमेंट ऐप पर आ रही है। इस सीरीज़ में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ साथ विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडे, मनोज टाइगर, सुधांशु सरन, समर्थ चतुर्वेदी, करण पांडे, बिनोद मिश्रा, सूर्या दवेदी, श्वेता वर्मा, डिप्टी तिवारी, कनक पांडे, चाहत शेख़, सोनू पांडे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2FJRZMn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.