10 Year Challenge/ बॉलीवुड में भी छाई 10 Year Challenge की खुमारी, शिल्पा, शमिता, बिपाशा और सोनम ने शेयर की तस्वीरें - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

22 जन॰ 2019

10 Year Challenge/ बॉलीवुड में भी छाई 10 Year Challenge की खुमारी, शिल्पा, शमिता, बिपाशा और सोनम ने शेयर की तस्वीरें

10 Year Challenge/ इन दिनों अगर सोशल मीडिया पर किसी के चर्चे हैं तो वो है 10 ईयर चैलेंज (10 Year Challenge) के। जी हां...इन दिनों आम आदमी से लेकर सेलेब तक सभी में इस चैलेंज को लेकर गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस चैलेंज में अपनी10 साल पुरानी और मौजूदा फोटो शेयर करनी होती है। इस चैलेंज में कई सेलिब्रेटी भी हिस्सा ले रहे हैं। शिल्पा शेट्‌टी (Shilpa Shetty), श्रुति हसन, बिपाशा बसु, सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor), ईशा देयोल, डायना पेंटी, ईशा गुप्ता, शमिता शेट्‌टी जैसे कलाकारों ने अपने 10 साल पुरानी फोटो शेयर की है। इनमें से कई सेलिब्रेटी तो कुछ ज्यादा बदले बदले नज़र नहीं आ रहे लेकिन आलिया भट्‌ट, अर्जुन कपूर और सारा अली खान की 10 साल पुरानी फोटो अगर आप देखेंगे तो आप इन्हे पहचान भी नहीं पाएंगे। अर्जुन, सोनाक्षी और सारा अली खान ने पिछले 10 सालों में अपने आप में काफी बदलाव किया है पहले से वो काफी बदल चुके हैं। इन्होने अपना वज़न भी काफी घटा लिया है।बन रहे हैं 10 Year Challenge Memeवही खास बात ये है कि ये 10 ईयर चैलेंज आने के बाद अब इस बार मीम्स भी बन रहे हैं जिन्हे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। वही खास बात ये है कि लोग इस चैलेंज को भावनाओं से भी जोड़ रहे हैं। 10 साल पहले हुई दर्दनाक हादसों या घटनाओं को लेकर भी तस्वीरें शेयर हो रही हैं।

from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2VZ0GrN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.