CBSE Exam Papers में इस बार मिलेगा कम गैप, इस प्लानिंग से मिलेगा अच्छा स्कोर - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

26 दिस॰ 2018

CBSE Exam Papers में इस बार मिलेगा कम गैप, इस प्लानिंग से मिलेगा अच्छा स्कोर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से हाल ही में एग्जाम को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट आते ही स्टूडेंट्स का फोकस एग्जाम के प्रति बढ़ गया है लेकिन इस बार आई डेटशीट को एक्सपर्ट्स अलग नजर से देख रहे हैं वहीं इ डेटशीट ने स्टूडेंट्स के बीच भी कॉम्पीटिशन की भावना को जगा दिया है। पिछले कुछ वर्षों की डेटशीट को देखा जाए तो इस बार पिछले सालों के बनिस्पत काफी कम गैप्स हैं। कई बड़े पेपर्स में भी इस बार दो दिन से ज्यादा का गैप स्टूडेंट्स को नहीं मिला है। वहीं जनवरी की शुरुआत में आने वाली डेटशीट इस बार दिसंबर के मिड सेशन में भी बच्चों तक पहुंचा दी गई हैं, ताकि स्टूडेंट्स अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार डेटशीट पर इलेक्शन का काफी असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि देश में इसी दौरान इलेक्शन हो सकते हैं, ऐसे में बोर्ड बच्चों को जल्दी ही एग्जाम से फ्री कर देना चाहता है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में एग्जाम और रिजल्ट को लेकर हो रही लेटलतीफी में भी इस बार बोर्ड सुधार लाना चाहता है। जानकारों का कहना है कि इस बार एग्जाम के साथ रिजल्ट को भी बोर्ड जल्दी ही जारी करेगा। इस बार बोर्ड ने अससमेंट सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई है।

इस बार के इंपोर्टेंट फैक्टर
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ट्वैल्थ और टेंथ दोनों ही एग्जाम बच्चों के लिए ट्रिकी रहने वाले हैं। वहीं एग्जाम में ऐसे कई बिंदु हैं, जो इस ट्रिकी बना रहे हैं। उदाहरण के तौर पर हर साल एग्जाम एक अप्रैल को होता आया है, जिसमें पहला पेपर इंग्लिश का होता था। इस बार यह एग्जाम 2 तारीख से स्टार्ट हो रहा है। इसी तरह फिजिक्स जैसे पेपर में इस बार दो ही दिन का गैप दिया गया है, जिसमें अमूमन चार दिन का गैप मिलता था। इसी तरह चार मार्च को फिजिक्स, सात को बॉयोटेक्नॉलोजी का पेपर हैं, ऐसे में जिन स्टूडेंट्स के पास इस तरह का कॉम्बिनेशन होगा, उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

12 मार्च को कैमिस्ट्री और 15 मार्च को बॉयोलोजी का पेपर हैं। ह्यूमैनिटीज में मैथेमेटिक्स और पॉलिटिक साइंस कॉम्बिनेशन रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रॉब्लम यह रहेगी कि 18 को मैथेमेटिक्स और 19 को पॉलिटिकल साइंस का पेपर होगा। जिन छात्रों के पास ट्वैल्थ में इकोनॉमिक्स हैं, उन्हें 28 को इंफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिस जैसा महत्वपूर्ण पेपर भी देना है। इसी तरह 29 जनवरी को साइकोलॉजी और 30 जनवरी को फिजिकल हैल्थ एजुकेशन का पेपर हैं।

10वीं के लिए ट्विस्ट
टेंथ क्लास में जिन बच्चों के पास जर्मन भाषा है, उसके एक दिन के बाद सात मार्च को मैथ्स का पेपर है, ऐसे में दोनों पेपर का सामंजस्य स्टूडेंट्स के लिए थोड़ा ट्रिकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फ्रेंच और जर्मन का रिजल्ट 15 परसेंट डाउन रहा है।

JEE और ट्वैल्थ एग्जाम
CBSE डेटशीट और JEE Exam को लेकर स्टूडेंट्स के बीच पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला है। लेकिन एग्जाम में ज्यादा गैप ना होने और साथ में JEE की तैयारियां स्टूडेंट्स की प्लानिंग में मुश्किल पैदा कर रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्योंकि 3 अप्रैल को आखिरी मल्टीमीडिया का पेपर है, ऐसे में बच्चों के दिसंबर में डेटशीट का आना फायदेमंद रहेगा।

एक्सपर्ट्स एनालिसिस
एक्सपर्ट संजय पाराशर का कहना है कि दिसंबर में डेटशीट देने के पीछे बोर्ड की मंशा बच्चों को पहले ही प्रिपरेशन के प्रति आगाह करना है, लेकिन गैप न होने की वजह से कॉम्पीटेटिव एग्जाम में बच्चों को मुश्किल हो सकती है। एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि यदि बच्चे इस दौरान NCERT की अनसॉल्वड एक्सरसाइजेज को फॉलो करेंगे, तो उन्हें बोर्ड एग्जाम और JEE दोनों में इसका फायदा मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GDeUek

1 टिप्पणी:

If you have any doubts, please let me know.