तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी? - Breaking News Today: Aaj ka breaking news

Latest

Google Search

4 दिस॰ 2023

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?

https://ift.tt/bFPSscB

<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana Election Result 2023:</strong> तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीतने पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं 7 सीटों पर जीत दिलाने के लिए मैं जनता का शुक्रगुजार हूं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''हमारे नेक तमन्नाएं नई हुकूमत के साथ हैं. मैं जनता का शुक्रगुजार हूं उन्होंने हमें 7 सीटों पर जीत दिलाई. जहां भी हमारी खामियां और कमजोरियां हैं हम उस पर काम करेंगे और उसे दूर करेंगे.'' बता दें कि AIMIM तेलंगाना में 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से उसने सात पर जीत दर्ज की, जबकि 2 पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, भारत राष्ट्र समिति (BRS) की हार पर ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना की जनता ने एक फैसला लिया है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए. पिछले 10 सालों में KCR के नेतृत्व में तेलंगाना में तब्दीलियां हुईं और काफी तरक्की हुई. "</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीत हासिल करने वाले AIMIM के उम्मीदवार&nbsp;</strong><br />चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी अकबरुद्दीन ओवैसी ने जीत हासिल की है. वहीं, याकूतपुरा विधानसभा सीटजफर हुसैन मेराज, नामपल्ली से माजिद हुसैन ने जीक दर्ज की. इसके अलावा कारवां विधानसभा सीट AIMIM कौसर मोहिउद्दीन, मालकपेट से अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला, भद्रपुरा से मोहम्मद मुबीन और &nbsp;चारमीनर विधानसभा सीट मीर जुल्फेकार अली ने जीत हासिल की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं <br /></strong>119 विधानसभा सीट वाले तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं, सत्तारूढ़ बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि एक सीट कम्युमिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के खाते में गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीआरएस ने कांग्रेस को बधाई दी</strong><br />वहीं, कांग्रेस को बहुमत मिलने पर बीआरएस नेता केटी रामा राव ने भी कांग्रेस को बधाई दी और कहा कि हम जो परिणाम चाहते थे, हमें वैसे नतीजे नहीं मिले. हमें दो बार आशीर्वाद देने के लिए तेलंगाना के लोगों का धन्यवाद.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-&nbsp;</p>

from Telangana Results: तेलंगाना में दो-दो सीएम चेहरे को एक सीट पर हराने वाले BJP नेता ने क्या कुछ कहा? https://ift.tt/MGe1vAQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.